रायगढ़

*✍️एक बार फिर औपचारिकता के साथ यातायात सप्ताह का समापन✍️*

 
( RGH NEWS ) रायगढ़। 11 से प्रारंभ होकर 17 जनवरी तक चली यातायात सुरक्षा सप्ताह का आज विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह प्रारंभ किया। एकांकी यातयात जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।वर्तमान में जिस तरह सड़क सुरक्षा के अभाव में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है वह चिंता का विषय बन गया है ।पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि रायगढ़ जिले में पिछले एक सप्ताह के दौरान जब ट्रैफिक सप्ताह चल रहा था, तब दो दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है । रायगढ़ में ट्रैफिक नियमों का पालन नही किया जाता चाहे जैसी कार्यवाही करें, फिर भी जागरूकता अभियान चलाया जाना जरूरी है। समापन समारोह में यातायात सप्ताह के दौरान कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले सामाजिक सेवकों को यातायात पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।
अब देखना यह है कि पूरे साल भर रायगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था कैसी चलती है आज भी नाबालिक बच्चे मोटरसाइकिल चलाते देखे जा सकते हैं इन दिनों बुलेट में शहर के बीच स्टंट करते और इनके कारण दूसरे का जीवन खतरे में पड़ता है मगर ट्रैफिक डीएसपी इन यातायात घटनाओं ने कमी लाने में विफल रहे हैं और सबसे दुखद बात यह किसी की बात सुनते नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button