रायगढ़

*✍️पुलिस बनी बाराती, सरिया टीआई ने ग्रामीणों की उपस्थिति में दो प्रेमियों की कराई शादी✍️*

 

सीताराम प्रधान पुलिस के कुछ दागदार वर्दीधारी भले ही अपने कारनामों से खाकी और महकमें को शर्मसार कर रहे हों लेकिन कुछ नेक दिल पुलिसवाले अपनी कुछ खास वजह से हमेशा चर्चा में रहकर वाहवाही बटोरते रहते हैं। ताजा मामला रायगढ़ जिले के सरिया थाने का है। यहां के दो प्रेमियों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं। जिसे सरिया टीआई आशीष वासनिक ने दोनों की कसमें को अंजाम तक पहुंचाया। सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने अपने प्यार को पाने के लिए बेताब एक प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी। इस शादी में पुलिसकर्मी बाराती बनें और दोनों प्रेमी जोड़ों ने एक दूसरे के गले में जयमाला डालकर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने का वचन लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रगति खमारी और वीरेंद्र खमारी दोनों निवासी लुकापारा के बीच प्रेम प्रसंग विगत 3 सालों से चल रहा था। दोनों बालिग थे, पर दोनों के पास रोजगार नहीं था जिससे दोनों का गुजर बसर हो सकें। रोजगार नहीं होने की वजह से ही लड़का शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा था। इससे लड़की नाराज होकर 1 महीने पहले थाने पहुंच कर शिकायत की थी। जब युवक को थाने लाया गया तो उसने पूरी बात को सच बताते हुए रोजगार पाने पर शादी की बात कही थी। आज लड़की जब फिर सरिया थाना आ कर लड़के द्वारा शादी करने से इनकार करने की बात कही तो आशीष वासनिक ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर समझाइश देते हुए आपस में शादी के लिए मनाया साथ ही लड़के को सरिया नगर समाजसेवी किशन लाल अग्रवाल के यहां लड़के को 9 हजार प्रतिमाह वेतन के रूप में ड्राइवर और लड़की को उनके कपड़ा दुकान में 4500 रूपए की नौकरी पर रखवाने के बाद पोरथ मंदिर में शादी करवाई। दोनों की शादी करवाने के बाद उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान थाने के पुलिसकर्मी और प्रेमियों के घरवालों ने भी नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। पोरथ त्रिवेणी संगम धाम में हुई इस शादी में पोरथ गॉव के 200 से ज्यादा लोगों के साथ-साथ लुकापारा सरपंच देवानंद सामल, पंच सुदामा गुप्ता, सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्नील स्वर्णकार ने भी नव दंपत्ति को आर्शीवाद दिया। वहीं गणेश प्रधान और माधुरी प्रधान मामा मामी ने कन्यादान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button