*✍️RGH NEWS ब्रेकिंग :- निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा मंत्री ने कहा पढ़ें पूरी खबर✍️*

 

RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायपुर। प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानियों पर जल्द शिकंजा कसने वाला है. इनके मनमानी को रोकने के लिए गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. सरकार ने फीस विनियामक आयोग का गठन किया है, जिसमें रायसुमारी के बाद कानून बनेगा. आदेश का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई होगी. वहीं कृष्णा पब्लिक स्कूल को नोटिस जारी हुआ है, जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि RGH NEWS में खबर चलाने के बाद शिक्षा विभाग ने कृष्णा पब्लिक स्कूल को नोटिस दिया गया है और उनसे जवाब मांगा है. जवाब आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ऐसी समस्याएं पालकों द्वारा लगातार सामने आ रही है. शिक्षा विभाग में ऐसा अभी कानून नहीं है. जिससे पूर्ण रूप से मनमानी खत्म किया जा सके, लेकिन भूपेश सरकार ने फीस विनियामक आयोग का गठन किया है, जिसमें मंत्री प्रेमसाय सिंह, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे शामिल है.

उन्होंने बताया कि इस कमेटी पर रायसुमारी जारी है. पालकों, शिक्षकों, शिक्षाविद्, स्कूल प्रबंधन से ओपिनयन मांगा गया है. साथ ही अन्य राज्य के नियमों का आंकलन जारी है. राज्य में बहुत ही जल्द स्कूल संचालन के लिए नियम कानून होगा. इसके लिए तमाम प्रक्रिया जारी है. नियम कानून स्पष्ट नहीं होने से मनमानी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

  • Trending
  • Comments
  • Latest