RGH NEWS भूपेंद्र सिंह चौहान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश 130 करोड़ जनता को संबोधित किया, कोरोना वायरस से लड़ने और जनता कर्फ्यू के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है। साथ ही आज जनता कर्फ्यू का नौवां दिन है इस कोरोना वायरस की लड़ाई में देश के 130 करोड़ जनता को सामूहिक शक्ति का एहसास कराया और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की।
5 अप्रैल रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट का समय मांगा, जिसमें 130 करोड़ जनता अपने घरों की लाइट बंद कर, अपने दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जला कर रखें की बात कही, और उस परमात्मा को याद करने की बात कही जिनसे हमें शक्ति मिलती है।इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है और अपने घर में ही इस कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ने की बात कही साथी सामूहिक शक्ति का एहसास कराया। किसी भी प्रकार का सामाजिक जमावड़ा न करने की बात कही है।