एक दिन पहले डीएसपी को ड्युटी पॉइंट चेक में बगैर ग्लस में ड्युटी करते मिले थे जवान….
RGH NEWS प्रशांत तिवारी जिले के ट्रैफिक डीएसपी पुष्पेंद्र बघेल अनुशासित अधिकारी है और अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को भी अनुशासित देखना पसंद करते हैं । प्रतिदिन वे सुबह-शाम शहर के अंदर और आउटर चेक पॉइंट को जाकर चेक करते हैं और वहां ड्यूटीरत जवानों से उनका हाल चाल लेकर आवश्यक हिदायत दिया करते हैं। पिछले दिन रूटीन चेक में उन्होंने पाया कि कुछ जवान बगैर हैंड ग्लव्स के तथा कुछ जवान कपड़े से बने मास्क पहने हुए थे उन्हें जाकर डीएसपी ट्रैफिक द्वारा समझाया गया कि कपड़े से बने मास्क को भी प्रतिदिन डेटॉल से वाश करना है और यदि वन टाइम यूजुबल हैंड ग्लव्स का यूज कर रहे हो तो उसे दूसरे दिन यूज़ नहीं करना है ।
कल वे पॉइंट में लगे जवानों को समझा कर गए और आज सभी पॉइंट लगे जवानों के लिए N95 मास्क व अच्छी क्वलिटी के हैंड ग्लव्स का वितरण सभी पॉइंट्स में जाकर किए और जवानों को निर्देशित किए की स्वयं की सुरक्षा पर कोताही ना बरतें कोई भी वाहन रोकते हैं तो करीब जाकर पूछताछ ना करें, उनके आई कार्ड आदि को दूर से जांच करें, क्योंकी संक्रमण दिखाई नहीं देता है, सावधान रहें तथाशहरवासियों से शालीनता से पेश आवें