(RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़। जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस से निराकार पटेल ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था तो भाजपा से गोपीका गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया गया। 25 सदस्यीय जिला पंचायत में 15 कांग्रेस समर्थित सदस्य जीत कर आये हैं तथा भाजपा के 8 व दो निर्दलीय सदस्य हैं। ऐसे में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही थी एवं भाजपा द्वारा केवल कांग्रेस को वॉक ओव्हर नहीं देने के लिए औपचारिक तौर पर प्रत्याशी खड़े किया गया है। वहीं इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में कांग्रेस के निराकार पटेल को 16 मत मिले तथा श्रीमती गोपिका गुप्ता को 8 वोट। वंही एक वोट निरस्त हुआ। इस प्रकार निराकार पटेल 8 वोटों से चुनाव जीत गए। पूर्व के चुनाव की तरह जिला पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस ने अपनी एकजुटता दिखाई। और सभी ने। पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी पर। अपना। पर समर्थन।