RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत के प्रथम सम्मेलन में आज रायगढ़ के जिला पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष और 23 सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ ने इन्हें शपथ ग्रहण करा कर, पूरे 5 साल शासन की योजनाओं का आम लोगों को सत प्रतिशत लाभ दिलाने की बात कही है।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मेरे कार्यकाल में सरकारी पैसों की बंदरबांट नहीं होगी। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं और पूर्व में रायगढ़ जिला सौ प्रतिशत ओडीएफ होने की बात कही गई थी, मगर जमीनी स्तर पर आज भी लगभग 30% लोगों के यहां टॉयलेट की सुविधा नहीं है। आज भी कई ग्रामीण महिला हैं,खुले में शौच के लिए जाती है। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, हम इसे दुरुस्त कर आम लोगों को सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत फायदा दिलाएंगे।