ब्लड डोनर ग्रुप के 100 वें ब्लड डोनर सीएसपी रायगढ़
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रक्तदान की अहमियत समझने वाले रक्तदान शिविर या कोई विशेष दिन की राह नहीं देखते बल्कि किसी भी दिन इस पुण्य कार्य के लिए तैयार रहते हैं । जिले के नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर ऐसी विचारधारा रखने वाले पुलिस अधिकारी हैं
शहर का ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा इन दिनों अस्पतालों में रक्त की आवश्यकता को देखते हुए जरूरमंत लोगों के लिए अपने ग्रुप के माध्यम से ब्लड डोनेट कराया जा रहा है जिसे अस्पतालों में दिया जाता है । इस ग्रुप द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आग्रह किया जा रहा है । ग्रुप की अच्छी बात यह है कि ये डोनर के आफिस, घर तक स्वयं इक्विपमेंट लेकर पहुंचे जाते हैं जिससे डोनर को परेशानी न हो और 1 युनिट तक ब्लड लेकर उसे अस्पताल भिजवाते हैं ।
इस ग्रुप के लोगों ने सीएसपी रायगढ़ को भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए बोले तो वे इस नेक कार्य के लिए ग्रुप के लोगों को दिनांक 11.05.2020 को अपने आफिस बुलवाये और रक्तदान किए । ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि ग्रुप द्वारा 99 लोगों से ब्लड डोनेट कराया जा चुका है । सीएसपी रायगढ़ ग्रुप के 100 वें डोनर हैं ।
पुलिस विभाग में जन सेवा सर्वोपरि है । ऐसे में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करना और पुलिस जवानों को भी रक्तदान के लिए निश्चित ही प्रेरित करेगा ।