*✍️घरघोड़ा पुलिस की ग्राम बरौनाकुंडा जंगल पहाड़ किनारे खुडखुड़िया जुआ फड की घेराबंदी….*
● *जुआ खिलाने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर-चाम्पा और तमनार क्षेत्र के हैं आरोपीगण*…
● *आरोपियों से नकदी और दो बोलेरो, एक मारूती ओमनी और एक इक्को कार की जप्ती*…
● *रायकेरा में 4 लोग 52 पत्ती तास से जुआ खेलते पकड़े गये, फड पर लगा 12 हजार जप्त*…
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ का न्यूज: पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर पिछले दो दिनों में कई थानाक्षेत्र अन्तर्गत जुआ रेड की कार्रवाई की गई है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में कल *दिनांक 07/08/2021* के शाम-रात *ग्राम बरौनाकुंडा के बस्ती के बाहर जंगल रास्ता* में झंडी मुंटी गोटी पट्टी से *खुडखुडिया नामक जुआ* की सूचना पर पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस टीम को आते देख जुआ खेलने वाले लोग भाग गये । पुलिस पार्टी 06 जुआ फड से 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जुआ खेलाने वाले 04 आरोपी जिला जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के तथा 03 आरोपी तमनार थानाक्षेत्र के हैं, जिनके पास से *04 कार (बोलेरो, ओमनी, इको कार) एवं नकदी रकम 8,550 रूपये* की जप्ती की गई है ।
*गिरफ्तार आरोपी*-
1- गोविंद डनसेना पिता हेतराम डनसेना उम्र 35 वर्ष साकिन निमोही, थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा
2-डोला साहू पिता चुन्नु लाल साहू उम्र 32 वर्ष साकिन टूड्री थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा
3-संत प्रसाद माहेश्वरी पिता हेतराम माहेश्वरी उम्र 33 वर्ष साकिन टूड्री, थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा
4-महेश राठिया पिता कलीराम राठिया उम्र 23 वर्ष साकिन भालुमुडा, थाना तमनार प्रयुक्त वाहन *बुलेरो लाल रंग क्रमांक सीजी 13 सी-3826*
5- दुयोर्धन किसान पिता पुरन लाल किसान उम्र 38 वर्ष साकिन औराजोर, थाना तमनार का खुडखुडिया *इको कार क्रमांक सीजी 13 युडी-9566*
6- लक्ष्मण राठिया पिता छप्पन राठिया उम्र 36 वर्ष निवासी झरना तमनार *बुलेरो सिल्वर कलर का क्रमांक सीजी 13 युएफ-4350*
7- नरेन्द्र कुमार साहू पिता श्याम लाल साहू उम्र 32 वर्ष साकिन टूड्री, थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा से *वाहन मारूती सुजुकी क्रमांक सीजी 11 एएस-0261*
ग्राम रायकेरा जुआ रेड कार्रवाई में 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पकड़े गये जुआडियान 1. अनिल बेहरा पिता दुबराज बेहरा उम्र 40 वर्ष सा. रायकेरा 2. शिवप्रसाद बेहरा पिता समारू बेहरा उम्र 49 वर्ष सा. रायकेरा 3. वीरसेन राठिया पिता कार्तिक राम राठिया उम्र 39 वर्ष सा. रायकेरा 4. रामदयाल राठिया पिता दया राम उम्र 36 वर्ष सा. रायकेरा से *जुमला 12,360 रूपये एवं 52 पत्ती तास* की जप्ती की गई है । जुआडियान पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है ।