( RGH NEWS ) किरोड़ीमल नगर में पंच दिवसीय अखंड नवधा रामायण सोमवार से ,आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई
रायगढ़। लक्ष्मी कुबेर महिला स्व सहायता समूह किरोड़ीमल नगर रामायण चौक में आज भव्य कलश यात्रा महिलाओं ने निकाली । सोमवार दिनांक 13 जनवरी से पंच दिवसीय अखंड नवधा रामायण यज्ञ प्रारंभ हो रही है। अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि दास ने बताया कि 17 जनवरी को कथा समापन होगी व्यासपण्डित श्री गिरधर शुक्ला जी मिस्दा वाले रामायण कथावाचन करेंगे ।इस अवसर पर अनेक प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसका पुरुस्कार वितरण समापन दिवस पर प्रदान किया जाएगा ।महिला समूह ने सभी भक्तप्रेमियों से आग्रह सह निवेदन किया है कि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर कथाश्रवन कर पूण्य के भागी बनें।