(RGH NEWS) रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी,अब तक भाजपा के कुछ नेताओं का सत्ता प्रेम, या कहें पावर अभी कम नहीं हुआ है। इसका उदाहरण आज किरोड़ीमल नगर पंचायत में देखने को मिला पूरे प्रदेश में नगरी निकाय आम निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू है। उसके बावजूद किरोड़ीमल नगर पंचायत के स्थानीय नेता विजय अग्रवाल और उनके आठ दस अन्य सहयोगियों ने नगर पंचायत जाकर रिटर्निंग ऑफिसर को जान से मारने की धमकी,और सरकारी कार्य में बाधा करने की बात सामने आई है। यहां तक कि रिटर्निंग ऑफिसर से उंगली दिखाकर बार-बार बदतमीजी करते रहे। जिससे नगर पंचायत कार्यालय में भय का माहौल है वहां के कर्मचारियों में भय का माहौल है और हो सकता है आने वाले चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम वहां के स्थानीय नेता ना दे दें। इसके लिए नगर पंचायत किरोड़ीमल के अधिकारी और कर्मचारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी, अनु विभागीय अधिकारी, पुलिस अधीक्षक महोदय को लिखित में शिकायत दर्ज की है।