रायगढ़ : कोतरारोड थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन लोगों ने बेवजह पेट्रोल पंप कर्मचारी की बेदम पिटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओम प्रकाश सिदार पिता पीला दाउ सिदार ग्राम मौहापाली मे रहता है। वहीं मां बमलेश्वरी पेट्रोल पंप ग्राम नंदेली में काम करता है। 26 मई की रात आठ बजे वह पेट्रोल पंप मे काम कर रहा था। तभी उसके गांव के राज सिदार, जगन्नाथ सिदार और टेकलाल सिदार पेट्रोल पंप आए और प्रार्थी को तेरा पावर ज्यादा हो जा रहा है कहकर बेवजह गाली-गलौज करने लगे। रात करीब साढ़े आठ बजे प्रार्थी अपनी डयूटी खत्म होने पर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में राज सिदार उसकी बाइक के सामने पहिया को डंडा से मार कर उसे रोका। जिससे उसके गाड़ी का इंडिकेटर टूट गया। इसके बाद तीनों आरोपी उसके साथ लात-घूसा से मारपीट किए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।