RGH NEWS प्रशांत तिवारी बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे किडनी की बीमारी और कोरोना से जूझ रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर के चलते हुई. वाजिद के जाने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. हम आपको बता रहे हैं वाजिद खान के बारे में कुछ अनजानी बातें- वाजिद ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर साल 1998 में सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में अपना पहला म्यूजिक बनाया था. वाजिद शुरुआत से ही अपने भाई के साथ जोड़ी के रूप काम करते रहे, जिसकी वजह से दोनों को साजिद-वाजिद के नाम से पहचाना गया.
रिपोर्ट के अनुसार, वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और 43 वर्षीय वाजिद खान को मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. कुछ दिन पहले ही जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित भी पाया गया था.वाजिद पिछले तीन दिनों से वेंटीलेटर पर थे और रविवार, 31 मई की शाम को तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. किडनी की समस्या के कारण उनका इम्युनिटी लेवल बहुत कम हो गया था. इसकी वजह से कोरोना और मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर ने उनकी जान ले ली.