देश

रेलवे कर्मचारियों की चमकी किस्मत! 78 दिनों की Salary के बराबर मिलेगा Bonus

नई दिल्ली । Diwali will get Bonus equal to 78 days salary : रेलवे में काम करने वाले छोटे से लेकर बड़े कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। दीवाली त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे अपने सभी अधिकारियों को बोनस देने की तैयारी कर रहा है। सरकार इस बार बोनस के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इसका खुलासा कैबिनेट की मीटिंग में हो गया है।

रेलवे कर्मियों को को 78 दिन के बोनस का लाभ दिया जाएगा। इस फैसले से कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आ रहे है। उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। आपको बताते चलें कि रेलवे ने 11 लाख कर्मियों को बोनस देने का ऐलान कर दिया है।

Read more:महंगे Petrol से नहीं म‍िलेगी राहत, और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के रेट!

Diwali will get Bonus equal to 78 days salary: इससे पहले भी रेलवे ने Non Gazetted कर्मचारियों को बोनस दिया था। एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को PLB भुगतान के लिए निर्धारित वेतन कैलकुलेशन की सीमा 7000 रुपए हर महीने है इसके लिए 78 दिनों के बोनस की अधिकतम सीमा 17,951 रुपए है।

Related Articles

Back to top button