रायगढ़

फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल द्वारा कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ,कलेक्टर-एसपी ने किया कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन ,रायगढ़ का पहला पेड कोविड केयर सेंटर

 

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ . कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल ने जिले सहित पूरे अंचल के लिए एक बड़ी सुविधा के रूप में ‘कोविड केयर सेंटर’ की स्थापना की है। इसका सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एवं जेएसपीएल (छ. ग.) के सी. ओ. ओ, श्री दिनेश कुमार सरावगी के ऑनलाइन उपस्थिति में हुआ।

दुनियाभर में फैली महामारी कोविड-19 से जूझने के लिए देश एकजुटता का परिचय दे रहा है। इस कठिन दौर में जरूरतमंदों तक अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने के लिए फोर्टिस ओ पी जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। रायगढ़ जिले में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल ने मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ’कोविड केयर सेंटर’ की स्थापना जिंदल टावर्स परसदा में की है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जेएसपीएल द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल द्वारा शुरू की गई रायगढ़ के पहले पेड कोविड केयर सेंटर से मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिले में कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है, लेकिन आगे की लड़ाई में निजी क्षेत्र के सहयोग की भी आवश्यकता होगी।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल द्वारा कोविड केयर सेंटर की स्थापना एक नेक कदम है। यह इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने फोर्टिस ओ पी जिंदल हॉस्पिटल के ट्रुनेट जाँच केंद्र की भी प्रंशसा करते हुए इस कोविड केयर सेंटर के शुभारंभ के लिये शुभकामनाएं दी।

जेएसपीएल के सीओओ-छत्तीसगढ़ श्री दिनेश कुमार सरावगी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए चेयरमैन श्री नवीन जिंदल के मार्गदर्शन में जेएसपीएल समूह लगातार केंद्र और राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हरसंभव मदद मुहैया कराने में जुटा हुआ है।

फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल के सीओओ डाॅ. (मेजर) राजेश्वर भाटी ने कहा कि ’कोविड केयर सेंटर जो कि 90 बिस्तर वाला यह सेंटर है’ जिसमें कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही डॉ (मेजर) भाटी ने कहा कि फोर्टिस ओ पी जिंदल हॉस्पिटल इस कोविड 19 से लड़ाई में प्रशासन से मिलकर हर तरह से चिकित्सीय सुविधा एवं सेवा प्रदान करने के लिये हमेशा तैयार है। इस अवसर पर फोर्टिस ओ पी जिंदल अस्पताल के डाॅक्टर्स, स्टाफ एवं जेएसपीएल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button