फर्जी गेट पास बनाकर आयरन कोर चोरी करने वाले गिरोह के किया गया गिरफ्तार , 2 लाख रूपये के आयरन ओर के साथ 5 आरोपियो को भूपदेवपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
*फर्जी गेट पास बनाकर आयरन कोर चोरी करने वाले गिरोह के 05 आरोपी गिरफ्तार*
*2 लाख रूपये के आयरन ओर के साथ 5 आरोपियो को भूपदेवपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
रिपोर्टकर्ता पवन कुमार शर्मा पिता उमाराम शर्मा AGM विमला इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राय. लिमि. भूपदेवपुर ने दिनांक 10/10/2019 को एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर थाना भूपदेवपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10/10/2019 को विमला इन्फ्रास्ट्रक्चर (ई) प्रायवेट लिमिटेड भूपदेवपुर से फर्जी टोकन से जालसाजी, धोखाधडी कर 30 मिट्रिक टन आयरन ओर कम्पनी से पार किया गया है, आवेदन पत्र की जांच पर गेट पास टोकन नंबर 28 दिनांक 10/10/2019 के रात्रि 2.12 बजे ट्रेलर क्रमांक CG13D/5102 के चालक कादिर एवं उसके साथी साजिद अली ऊर्फ बबलू के द्वारा साईडिंग गेट मे तैनात गार्ड लेखराम पटेल से मिलीभगत कर फर्जी टोकन गेट पास प्राप्त कर साईडिंग के अंदर प्रवेश कर लोडिंग पाईंट से जालसाजी कर करीब 30 मिट्रिक टन आयरन ओर कीमती 2,00000/ रूपये को लोड कराकर बिना कांटा कराये फर्जी बिल्टी से साईडिंग से लोड आयरन ओर सहित गेट मे तैनात गार्ड उजीत राम गोड के साथ षडयंत्र पूर्वक आवक जावक रजिस्टर मे कूटरचित कर धोखाधडी जालसाजी कर रात्रि 2.50 बजे ट्रेलर क्रमांक CG13D/5102 में लोड आयरन ओर को बाहर चोरी से ले गए,जिस पर अपराध धारा 420,465,468,471,120बी,34 भादवि. का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी (1) टेलर चालक अब्दुल कादिर पिता मुमताज कादिर उम्र 24 वर्ष सा. वेलकम ढाबा उर्दना रायगढ (2) गार्ड लेखराम पटेल पिता भोजकुमार पटेल उम्र 35 वर्ष सा. दर्री थाना भूपदेवपुर, (3) गार्ड उजीत राम गोड पिता कांशीराम गोड उम्र 33 वर्ष सा. आमापाली थाना सक्ती, (4) कांटा आपरेटर चंद्रभान चौहान पिता सुरेन्द्र चौहान उम्र 29 वर्ष सा. लामीदरहा थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ, (5) कांटा आपरेटर हरेन्द्र कुमार चौहान पिता शांति कुमार उम्र 34 वर्ष सा. तिलाईपाली थाना भूपदेवपुर को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की पता साजी की जा रही है।