रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अभूतपूर्व सफलता मिली है और योग्य और सुलझे हुए विधायक अमरजीत भगत को मंत्री बनाए जाने का मौका दिया गया है.
वहीं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष की कमान आज सौंपी जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के विशेषाधिकार से इन्हें ये मौका दिया गया है. सभी कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों से चर्चा के बाद ये नियुक्ति की जा रही है. अभी नगरी निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं ऐसे में संगठन को मजबूत करना जरूरी है.
बता दें कि कल शुक्रवार को ही कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर मुहर लगी थी और वहीं अमरजीत भगत को मंत्री बनाए जाने पर सहमति बनी थी. जिसके बाद आज शाम अमरजीत भगत को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी वहीं विधायक मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष का प्रभार दिया जाएगा.