पटना, जेएनएन। बेखौफ अपराधियों ने पटना के राजीव नगर थानाक्षेत्र के एक ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े घुसकर सरेआम लूटपाट की और शॉप से करोड़ों के गहने लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आठ से दस की संख्या में अचानक डकैतों ने शॉप में धावा बोला। हथियार के बल पर शॉप में हो रही लूट को देखकर स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष से लेकर आईजी तक को फोन पर सूचना दे दी, पर वक्त रहते कोई नहीं पहुंचा।
डकैतों ने आधे घंटे तक लूटपाट की और आराम से चलते बने। बताया जा रहा है कि दुकान का एक गार्ड छुट्टी पर था। डकैतों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला है और उसका डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए हैं।
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार के करीब डेढ़ बजे की है। दुकान में उस वक्त दुकान का मालिक नीतीश कुमार 10 स्टाफ और कुछ ग्राहक मौजूद थे कि 10 से 12 की संख्या में डकैत अचानक दुकान में घुस आए और पिस्तौल दिखाकर गहने लूट लिए। विरोध करने पर डकैतों ने दुकान मालिक रत्नेश और दीपू के सिर पर पिस्टल की बट से वार किया जिससे दोनों घायल हो गए हैं। दोनों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।