राजनीतिक
गोमती साय सांसद ने दूरभाष पर दिए निर्देश, जशपुर सीएमएचओ से कहा-देखिये ,चूक न जाए
बिहार के बाद छग के बस्तर में चमकी बुखार के कुप्रभाव को देखते हुए रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय ने जशपुर सीएचएमओ को दूरभाष पर सम्पर्क कर जशपुर में भी एलर्ट जारी करने को कहा है ।सांसद ने बताया कि छग के बस्तर में चमकी के दुष्प्रभाव को देखकर उन्होंने जशपुर सीएमएचओ को दूरभाष पर इस बीमारी से लड़ने स्वास्थ अमला को अलर्ट रहने कहा है ।जिले के खासकर सुदूरवर्ती इलाके में डॉक्टरों और संसाधनों को तैयार रखने की जरूरत है ताकि समय रहते पीड़ितों को ईलाज हो सके ।
आपको बता दें कि लोकसभा सत्र जारी रहने के कारण सांसद गोमती फिलहाल राजधानी दिल्ली में हैं ।सोशल में बस्तर क्षेत्र से चमकी बुखार की खबर आने के बाद वह तत्काल एक्शन में आयी और त्वरित तौर पर सीएमएचओ से दूरभाष पर ही सम्पर्क किया।