कोविड अस्पताल में खाने और सफाई का रखा जा रहा पूरा खयाल,कलेक्टर श्री भीम सिंह ने तैनात की है अधिकारियों की टीम
अधिकारी खाना चख के करते हैं क्वालिटी चेक, मरीजों से भी लिया जाता है फीडबैक
दिन में तीन बार की जाती है सफाई
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़, कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनको दिए जाने वाले खाने व अस्पताल की साफ.-सफाई का विशेष खयाल रखा जा रहा है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने इसके लिए बाकायदा एक टीम गठित कर तैनात की है, जिनका कार्य सभी व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा भी की जा रही है। कोविड अस्पताल में मरीजों के लिए पौष्टिक और रुचिकर खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसे पहले अधिकारियों द्वारा खाकर चेक किया जाता है, संतुष्ट होने के बाद ही उसे अस्पताल भेजा जाता है। अस्पताल के वार्डों और बाथरूम की नियमित अच्छे से साफ -सफाई का भी पूरा खयाल रखा जा रहा है। इसके लिए वहां स्वीपर और धोबी रखे गए हैं।
खाने की क्वालिटी का रख रहे पूरा खयाल
कोविड केअर सेंटर में भर्ती मरीजों को नाश्ते में दूध, फल व अंडे दिए जा रहे हैं। मरीजों को सुबह का नाश्ता 8.30 से 9 बजे तक, लंच दोपहर 01 से 01.30 बजे तक शाम की चाय 5 बजे और डिनर रात 8.30 बजे से 9 बजे तक दिया जाता है। लंच और डिनर में उन्हें दाल, चावल, दो सब्जी, रोटी, सलाद दिया जा रहा है। डायबिटिक मरीजों के लिए डॉक्टरों द्वारा बताए डाइट के अनुसार अलग से खाना तैयार कर दिया जाता है। खाने को बनाने से लेकर पैकिंग तक हाईजीन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मरीजों के लिए बनने वाले हर टाइम के नाश्ते व खाने को पहले खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा चखा जाता है, संतुष्ट होने पर ही इसे मरीजों तक पहुंचाया जाता है। खाने के संबंध में मरीजों से फीडबैक भी लिया जाता है।
दिन में 3 बार की जाती है सफाई
कोविड अस्पताल की नियमित साफ.-सफाई पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। अस्पताल के वार्डों और बाथरूम की दिन में तीन बार सफाई की जाती है। इसके लिए सभी कोविड अस्पतालों में स्वीपर रखे गए हैं, जो पीपीई किट पहनकर साफ.-सफाई करते हैं। मरीजों के बिस्तरों की बेडशीट धोने के लिए अस्पताल में धोबी रखे गए हैं और वाशिंग मशीन भी लगाए गए हैं, धोबियों द्वारा नियमित बेडशीट्स की धुलाई की जाती है।
मरीजों से सीधे ले रहे फीडबैक, नोडल अधिकारी ने शेयर किया अपना नंबर
इस पूरी व्यवस्था की देखरेख नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण सोम द्वारा की जाती है। वे अस्पतालों का समय समय पर निरीक्षण कर मरीजों से माइक के जरिये बात कर उनका फीडबैक लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने अस्पतालों में अपना फोन नंबर 7587450521 शेयर किया है जिसमे मरीज अपनी समस्या के बारे में उनसे सीधे बात कर सकते हैं। अथवा किसी अव्यवस्था की फोटो उस नंबर पर व्हाट्सप्प भी कर सकते हैं।