Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
मनोरंजन

कपिल शर्मा को लगा झटका, ‘ज्विगाटो’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम….

Zwigato  Box Office Collection: नंदिता दास के निर्देशन में बनी ‘ज्विगाटो’ 17 मार्च को रिलीज हुई है. फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी ने लीड रोल प्ले किया है. कपिल ने इस फिल्म में  डिलीवरी बॉय मानस का रोल प्ले किया है जो अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए काफी स्ट्रगल करता है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इस फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि अब जब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो ये दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई और ‘ज्विगाटो’ के ओपनिंग डे के शुरुआती कलेक्शन से मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. चलिए यहां जानते हैं कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ ने पहले दिन कितनी कमाई की है.

 

ज्विगाटो’ ने ओपनिंग डे पर कितना किया कलेक्शन?
कपिल शर्मा ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. कपिल ने अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ से दर्शकों को खूब हंसाया है. उन्होंने ‘किस-किस को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वहीं कई सालों बाद कपिल ने ‘ज्विगाटो’ से बड़े पर्दे पर वापसी की. वर्ड ऑफ माउथ के हिसाब से उम्मीद की जा रही थी कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ ओपनिंग डे पर एक करोड़ का कलेक्शन तो कर ही लेगी लेकिन पहले दिन की कमाई के जो शुरुआती आंकड़े आए हैं वे काफी झटका देने वाले हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ज्विगाटो’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन सिर्फ 50 लाख का कारोबार किया है. ये आंकड़े काफी निराशाजनक हैं.

 

 

Also Read कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप….

 

 

ज्विगाटो’ को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही है इन फिल्मों से टक्कर
Zwigato  Box Office Collectionबता दें कि कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ के साथ रानी मुखर्जी की फैमिली कोर्ट ड्रामा मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी रिलीज हुई है. इस फिल्म से ‘ज्विगाटो’ को कड़ी टक्कर मिली है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी जमी हुई है. ऐसे में इन दोनों फिल्मों से ‘ज्विगाटो’ को कड़ी चुनौती मिल रही है

Related Articles

Back to top button