पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आज यातायात पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्गों में अवैध पार्किंग किए हुए कमर्शियल वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही में 31 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 31000 समन शुल्क रकम वसूल किया गया।
साथ ही सभी वाहन चालकों/ मालिकों को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया गया की व्यस्ततम समयो को छोड़कर जैसे प्रातः 9:00 बजे के पूर्व एवं दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे के बीच आवागमन परिवहन किया जाए एवं सभी व्यापारी बंधुओं को भी समझाइश एवं पांप्लेट के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। दीपावली पर्व दौरान जिला मुख्यालय में सुचारु यातायात बनाए रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करने विनम्र अपील की गई ।।।