जांजगीर चाम्पा । जिले के थाना शिवरीनारायण अंतरगत लगातार शराब कोचियों पर कार्यवही के बावजूद अवैध शराब बिक्री रुकने कर नाम नही ले रही है। सिलसिला यह है कि अब दूसरे जगह से भी शराब कोचिये बिक्री करने लगे है, दरअसल पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरघटा का है
थाना शिवरीनारायण से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि 2 युवक महुवा की कच्ची शराब लेकर कसडोल की ओर जा रहे हैं, तब पुलिस ने घेराबंदी कर 2 युवक थाना कसडोल के ग्राम पैसर निवासी आनंद राम केवन्ट और परमानंद केवन्ट को अपने मोटर साइकिल सीडी डीलक्स से 10-10 लीटर के दो गैलन में महुआ शराब सहित पकड़ा गया। दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया थाना लाकर 34/2 आबकारी एक्ट 159 के तहत माननीय न्यायालय पेश कर दिया गया है।