टेक्नोलोजी

YouTube New Features: यूट्यूब में अब बिना इंटरनेट के देख सकेंगे YouTube Shorts..

YouTube New Features: को दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में यूट्यूब ने प्रीमियम यूजर्स के लिए 5 नए और कमाल के फीचर्स पेश किए हैं, जो न सिर्फ एंटरटेनमेंट को आसान बनाएंगे बल्कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का बेहतर एक्सपीरियंस भी देंगे। आइये इन फीचर्स पर एक नजर डालें।

 

हाई क्वालिटी साउंड

यूट्यूब ने प्रीमियम यूजर्स के लिए 256kbps बिटरेट पर ऑडियो सपोर्ट जोड़ा है। इससे गाने और वीडियो का साउंड आउटपुट पहले से बेहतर हो गया है। यह फीचर यूट्यूब म्यूजिक पर पहले से ही अवेलेवल था, लेकिन अब इसे यूट्यूब वीडियो पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।

 

PiP मोड फॉर

YouTube शॉर्ट्स को अब “Picture in Picture” मोड में देखा जा सकता है। यह सुविधा आपको एक साथ कई काम करने की सुविधा देती है। उदाहरण के लिए, आप किसी अन्य ऐप पर काम करते हुए शॉर्ट्स का मजा ले सकते हैं।

 

ऑफ़लाइन शॉर्ट्स

यूट्यूब ने iOS यूजर्स के लिए ऑटोमेटिक डाउनलोड सर्विस शुरू की है। इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी शॉर्ट्स देख सकते हैं। यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो इंटरनेट की कमी के कारण कंटेंट नहीं देख पाते हैं।

आस्क म्युजिक फीचर

यूट्यूब म्यूजिक में “आस्क म्यूजिक” फीचर पेश किया गया है। इस फीचर के साथ, आप केवल साउंड आर्डर से स्पेसिफिक म्यूजिक सर्च कर सकते हैं और चला भी सकते हैं।

आस्क चैट फीचर

आईफोन यूजर्स के लिए “आस्क चैट” बटन जोड़ा गया है। इसकी मदद से आप वीडियो में दिखाए गए कंटेंट से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। ये नए फीचर YouTube प्रीमियम को और भी ज़्यादा आकर्षक और उपयोगी बनाते हैं।

 

YouTube New Featuresहाई क्वालिटी वाले ऑडियो, PiP मोड और ऑफलाइन शॉर्ट्स जैसे फीचर्स न केवल एंटरटेनमेंट को आसान बनाते हैं बल्कि यूजर्स को बेहतर टेक्निकल एक्सपिरियंस भी देता है। यूट्यूब का यह सटैप इसे अन्य प्लेटफार्मों से अलग और अधिक यूजर फ्रेंडली बनाता है।

Related Articles

Back to top button