Yemen Migrant Boat Sinks: बड़ा समुद्री हादसा, 4 नाव डूब ने से 180 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

Yemen Migrant Boat Sinks यमन और जिबूती के बीच प्रवासियों को ले जा रही चार नावें समुद्र में डूब गईं. इस हादसे के कारण 180 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे दुनिया के सबसे खतरनाक प्रवासी रास्तों में से एक बताया है. यह रास्ता मुख्य रूप से इथियोपिया के प्रवासियों द्वारा खाड़ी देशों में काम की तलाश या संघर्ष से बचने के लिए उपयोग किया जाता है.
IOM के अनुसार, गुरुवार रात चार नावें डूब गईं, जिनमें सवार 180 से अधिक लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. यह हादसा यमन और जिबूती के तटों के पास हुआ. यह प्रवासी मार्ग पहले भी घातक साबित हो चुका है. ,साल 2024 में इस रास्ते से यमन में 60,000 से अधिक प्रवासी पहुंचे थे, जबकि इस दौरान 558 लोगों की मौत हो चुकी थी.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
IOM और अन्य राहत एजेंसियां लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं. हालांकि, समुद्र की स्थिति और सीमित संसाधनों के चलते बचाव अभियान में कठिनाइयां आ रही हैं. स्थानीय प्रशासन और मछुआरों की मदद से कुछ लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी की सुरक्षित होने की पुष्टि नहीं हुई है.
यमन-जिबूती के अधिकारियों की चिंता
यमन और जिबूती के अधिकारी भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. लगातार हो रही इन नाव दुर्घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की जरूरत जताई जा रही है. प्रवासियों को समुद्री मार्ग से यात्रा करने से रोकने और सुरक्षित विकल्प प्रदान करने की मांग तेज हो रही है.
Read more Electricity Department Vacancy: बिजली विभाग में 2,573 पदों के लिए निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन…
समुद्री रास्तों में बढ़ते खतरे
Yemen Migrant Boat Sinksइस घटना ने एक बार फिर से इस खतरनाक प्रवासी मार्ग पर चर्चा छेड़ दी है. संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का मानना है कि जब तक अफ्रीकी देशों में स्थिरता और रोजगार के अवसर नहीं बढ़ते, तब तक लोग जोखिम भरी यात्राओं के लिए मजबूर होते रहेंगे. यह घटना प्रवासियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है.