यह हरी चीज़ आयुर्वेद में प्रोटीन का किंग है Protein, डायबिटीज, वेट लॉस और झुर्रियों में मदतकार,जाने
यह हरी चीज़ आयुर्वेद में प्रोटीन का किंग है Protein, डायबिटीज, वेट लॉस और झुर्रियों में मदतकार

यह हरी चीज़ आयुर्वेद में प्रोटीन का किंग है Protein, डायबिटीज, वेट लॉस और झुर्रियों में मदतकार,जाने स्पिरुलिना एक शैवाल है और यह पानी में पाया जाने वाला पौधा है. यह झरने, झील और खारे पानी के किनारे पैदा होता है. स्पिरुलिना का आयुर्वेद में भी बहुत महत्व है. आयुर्वेद भी स्पिरुलिना को अपनी कई दवाईयों में इस्तेमाल करता है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
यह हरी चीज़ आयुर्वेद में प्रोटीन का किंग है Protein, डायबिटीज, वेट लॉस और झुर्रियों में मदतकार,जाने
स्पिरुलिना के पोषक तत्व (Spirulina’s Nutrients)
स्पिरुलिना में 18 से ज्यादा मिनरल्स और विटामिन होते हैं. स्पिरुलिना से आयरन, कैरोटीन, विटामिन ए, कैल्शियम और एंडीऑक्सीडेंट मिलते हैं. स्पिरुलिना को सुपरफूड में गिना जाता है. अंडे में 6 से 7 ग्राम प्रोटीन होता है, लेकिन स्पिरुलिना में 60से 70 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. इसमें मौजूद एमिनो एसिड शरीर के लिए बेहद कारगर है. स्पिरुलिना को पहला उगाया जाता है, फिर इसकी कटाई होती है और उसके बाद इसे सुखाया जाता है.
स्पिरुलिना के फायदे क्या है? (What are Benefits of Spirulina)-
स्पिरुलिना डायबिटीज के मरीजों के लिए बेस्ट है. इससे ब्लड शूगर और ब्लड प्रेशर दोनों ही आसानी से कंट्रोल होता है और साथ ही सूजन की प्रॉब्लम का भी हल होता है.
स्पिरुलिना को वजन कम करने के लिए भी खाया जाता है. इसमें बीटा कैरोटीन, क्लोरिफिल और फैटी एसिड होते हैं, तो एक्स्ट्रा चर्बी को काटने का काम करते हैं.
स्पिरुलिना स्किन के लिए भी बेहद लाभदायक है. स्पिरुलिना में मौजूद गुण आयरन, विटामिन A, विटामिन E और विटामिन B-12 स्किन को चमकदार बनाते हैं. इसके सेवन से लंबे समय तक यंग रह सकते हैं.
यह हरी चीज़ आयुर्वेद में प्रोटीन का किंग है Protein, डायबिटीज, वेट लॉस और झुर्रियों में मदतकार,जाने
स्पिरुलिना से कैंसर का खतरा कम होता है. स्पिरुलिना के सेवन से शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स का सफाया होता है, क्योंकि स्पिरुलिना में एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर को निरोगी बनाते हैं.
इसके अलावा स्पिरुलिना लिवर को हेल्दी बनाता है. हार्ट संबंधी बीमारियों से बचाता है. इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी कारगर है. डिप्रेशन को दूर करता है और सबसे अहम गर्भावस्था में महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है.