मनोरंजन

जब किस्मत ने खेला उल्टा खेल और अमीर से गरीब हुए ये स्टार्स…

Bollywood News: बॉलीवुड की दुनिया जितनी चकाचौंध से भरी दिखती है, उतना ही इसमें काफी दुख, दर्द होता है। कई ऐसे स्टार्स होते हैं जो यहां आकर अपनी लाइफ चमका जाते हैं और खूब कमाई करते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जिनकी किस्मत ही खराब हो जाती है और वे अच्छे खासे अमीर से गरीब हो जाते हैं।

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने करियर के शुरुआत में काफी लाइमलाइट जीती और कमाई भी की, लेकिन फिर बाद में उन्होंने जो बुरा वक्त देखा उसका दर्द तो वही जानते हैं।

भगवान दादा

एक्टर, डायरेक्टर और राइटर भगवान दादा फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्सेसफुल थे। लेकिन फिर कई फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद भगवान दादा के पास कुछ नहीं बचा। इतना ही नहीं उन्होंने अपना जुहु का 25 बेडरूम वाला घर तक भी बेच दिया था। बड़े घर में रहने वाले भगवान दादा बाद में चॉल में रहने को मजबूर हो गए थे। भगवान दादा बुरी आर्थिक स्थिति में ही इस दुनिया को छोड़कर गए।

भारत भूषण

हिंदी सिनेमा के दिग्गज और स्मार्ट एक्टर भारत भूषण ने करियर के शुरुआत में खूब वाहवाही बटोरी। वह अच्छे घर से थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी लाइफ में अच्छे के बाद अब बुरे दिन भी आने वाले हैं। भारत को लाइफ में काफी मुश्किल भरे दिन देखने को मिले और फिर उन्होंने धीरे-धीरे अपनी सारी गाड़ियां बेचनी शुरू की और फिर उनके पास कुछ नहीं बचा। अपने आखिरी समय में भी भारत ने आर्थिक तंगी का सामना किया था।

ए के हंगल

थिएटर के किंग कहे जाने वाले ए के हंगल कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन अपने आखिरी दिनों में वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि उस वक्त अमिताभ बच्चन ने उनके ट्रीटमेंट के लिए 25 लाख रुपये दिए थे।

विमि

हमराज और पतंग जैसी हिट फिल्में देने वालीं विमि 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। वह फिल्मों से खूब कमाई करती थीं। लेकिन फिर तलाक के बाद उनकी लाइफ बदल गई। वह डिप्रेशन में जाने लगीं और फिर उन्हें शराब की लत लग गई। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि जब उनका निधन हो गया था तब उनके शव को रिक्शा से ले जाया गया था क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे।

राज किरण

घर हो तो ऐसा, तेरी मेहरबानियां और कर्ज जैसी फिल्मों में काम करने वाले राज किरण को आपने कई फिल्मों में देखा होगा। वह सपोर्टिंग रोल में नजर आते थे, लेकिन उनके काम को पसंद किया जाता था। बता दें कि वह काफी समय से फिल्मों से दूर रहे और एक बार खबर आई कि वह अमेरिका में टैक्सी चलाते दिखे थे। इसके बाद साल 2011 में ऋषि कपूर ने उनके बारे में पता किया तो तब पता चला कि राज पागलखाने में भर्ती हैं। ऐसी खबर है कि उनके परिवार ने उनकी सारी प्रॉपर्टी छीन ली थी इसलिए राज को बड़ा झटका लगा था।

Related Articles

Back to top button