राशिफल

Mahashivratri कब है महाशिवरात्रि, होलिका दहन और होली? जानें फाल्गुन महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार

When is Mahashivratri, Holika Dahan and Holi? Know the main fasts and festivals of Phalgun month

हिंदू कैलेंडर का अंतिम महीना फाल्गुन कहलाता है. इस महीने में कई प्रमुख त्योहार लेकर आया है. 25 फरवरी से शुरु हो रहे इस मास में होली जैसा बड़ा पर्व होगा जो साल में एक बार ही मनाया जाता है. इस त्योहार को लेकर अनेकों कथाएं जुड़ी हैं. इसी तरह से महाशिवरात्रि भी इसी माह में 08 मार्च को है. इसके अलावा हर मास में आने वाले त्योहार एकादशी, प्रदोष और अमावस्या तथा पूर्णमासी तो होंगे ही.

होली और महाशिवरात्रि
हर मास की तरह इस मास भी दो एकादशी होंगी जिनमें पहली विजया एकादशी और दूसरी आमलकी एकादशी होगी. त्रयोदशी को प्रदोष पर्व मनाया जाता है किंतु फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष के प्रदोष का महत्व सबसे अधिक है क्योंकि इसी दिन महाशिवरात्रि का व्रत पूजन है. भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी इस माह में महत्वपूर्ण होती है और फुलेरा दूज के दिन राधा और कृष्ण एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेलते हैं.

Also Read Today rashifal in hindi 7 मार्च तक सोने-चांदी में खेलेंगे ये 3 राशि के लोग

IPL 2024 के शुरुआती शेड्यूल का ऐलान,22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच

Cg Korba News : कोयला खदान में बड़ा हादसा, मिट्टी धसने से 3 लोगों की मौत

करें चंद्रदेव की पूजा
चंद्रदेव की आराधना के लिए भी यह माह विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसी माह में उनका जन्म हुआ था. कुंडली के अनुसार जो लोग चंद्र दोष से पीड़ित हों उन्हें इस पूरे माह चंद्रमा की पूजा करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है. भगवान शिव को चंद्रमा इतना अधिक प्रिय है, कि उसे वह अपने सिर पर धारण करते हैं, चंद्रमा की पूजा करने से स्वास्थ्य, सौंदर्य, प्रेम, सम्मान और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है.

प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट

 

25 फरवरी – फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा

28 फरवरी – फाल्गुनी चतुर्थी व्रत

04 मार्च – सीता अष्टमी

05 मार्च – समर्थ रामदास नवमी

06 मार्च – विजया एकादशी व्रत (गृहस्थ)

07 मार्च – विजया एकादशी व्रत (वैष्णव)

08 मार्च – महाशिवरात्रि

09 मार्च – महर्षि दयानंद बोधोत्सव

10 मार्च – देवपितृ कार्य अमावस्या, शिव खप्पर पूजा

11 मार्च – फुलेरा दूज

17 मार्च – होलाष्टक प्रारंभ

20 मार्च – आमलकी एकादशी व्रत

22 मार्च – प्रदोष व्रत फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष

24 मार्च – होलिका दहन

Mahashivratri 25 मार्च – पूर्णिमा, होलिका रंगोत्सव

Related Articles

Back to top button