टेक्नोलोजी

WhatsApp AI Writing : WhatsApp लाया नया फीचर, भेजने से पहले AI सुधारेगा आपका मैसेज

WhatsApp AI Writing  अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है, ताकि चैटिंग का अनुभव और अच्छा हो सके. इस बार कंपनी एक ऐसा AI फीचर टेस्ट कर रही है जो आपके मैसेज भेजने से पहले उन्हें सुधारने और बेहतर बनाने में मदद करेगा. अगर आप मैसेज टाइप करते समय अक्सर गलती कर देते हैं, तो यह फीचर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है.

 

बीटा वर्जन में दिखा ‘राइटिंग हेल्प’ टूल

यह फीचर Meta AI की मदद से काम करता है, जिसे इंस्टाग्राम पर पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है. Meta AI न सिर्फ तस्वीरें बनाने और ट्रैवल प्लान करने में मदद करता है, बल्कि अब यह मैसेज को बेहतर करने में भी इस्तेमाल होगा. इसे ‘राइटिंग हेल्प’ नाम दिया गया है और यह WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.23.7 में देखा गया है. कंपनी का दावा है कि AI से मैसेज एडिट करने पर भी चैट प्राइवेट और एन्क्रिप्टेड रहेगी, साथ ही आपकी पहचान भी सुरक्षित रहेगी.

 

क्या कर पाएगा यह नया टूल (WhatsApp AI Writing Help Feature)

‘राइटिंग हेल्प’ आपके मैसेज को अलग-अलग अंदाज़ और टोन में लिखने का विकल्प देगा. इसमें रीफ्रेज करने का ऑप्शन होगा जिससे मैसेज को दूसरे शब्दों में लिखा जा सकेगा. ‘प्रोफेशनल’ मोड में आप औपचारिक भाषा में मैसेज तैयार कर पाएंगे, वहीं ‘फनी’ मोड से हल्के-फुल्के अंदाज में मैसेज लिखा जा सकेगा. इसके अलावा प्रूफरीड का ऑप्शन भी होगा जिससे आप टाइपो और गलतियों को सुधार पाएंगे. ये सब आपकी मर्जी पर है, आप बदलाव कर सकते हैं या मैसेज जैसे का तैसा भेज सकते हैं.

 

Also Read ThisBitcoin Price Hits 1 Crore: Bitcoin ने तोड़ डाले रिकॉर्ड; 1 करोड़ के पार हुई इस की कीमत, लाखों लोग हुए मालामाल

AI के इस्तेमाल का नहीं होगा पता (WhatsApp AI Writing Help Feature)

इस फीचर की खासियत यह है कि जिसे आप मैसेज भेजेंगे, उसे यह पता नहीं चलेगा कि आपने AI की मदद ली है. यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा, यानी इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर ऑन करना होगा.

 

वॉयस चैट की भी टेस्टिंग (WhatsApp AI Writing Help Feature)

WhatsApp AI WritingWhatsApp Meta AI के साथ वॉयस चैट फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है. इसमें AI चैटबॉट एक डायनामिक आइकन के साथ आएगा जो Apple Siri जैसा दिखेगा. यह चैटबॉट आपके सवालों का जवाब टेक्स्ट में देगा और जरुरत पड़ने पर जानकारी का सोर्स भी बताएगा, ताकि आपको पता रहे कि जवाब कितना भरोसेमंद है.

Related Articles

Back to top button