बड़े ही कम शब्दो में सुनाने जा रहे है धुआधार ऑफ रोडिंग थार की कहानी , मात्र 6.25 लाख रुपये में मिल रही शानदार लुक वाली SUV

बड़े ही कम शब्दो में सुनाने जा रहे है धुआधार ऑफ रोडिंग थार की कहानी , मात्र 6.25 लाख रुपये में मिल रही शानदार लुक वाली SUV ,तो दोस्तों आपको तो पता ही है की भारत में महिंद्रा की एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियां आती हैं. जिसमें स्कार्पियो के अलावा बोलेरो और कई अन्य एसयूवी शामिल हैं. लेकिन महिंद्रा की सबसे पसंदीदा ऑफ रोडिंग एसयूवी की बात करें तो इस सेगमेंट में कंपनी की महिंद्रा थार (Mahindra Thar) मौजूद है. जिसका कोई भी जवाब नहीं है. अभी इसके थ्री डोर वेरिएंट की बिक्री कंपनी बाजार में करती है. लेकिन बहुत ही जल्द ग्राहकों की लिए 5-डोर वेरिएंट को बाजार में लाया जाएगा. आपको बता दे की अभी फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. ये बहुत ही तगड़ी होने वाली है. लोगो की द्वारा इसका बहुत बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़े :Aaj Ka Rashifal:इन राशिवालों की बदलेगी किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा पूरे होंगे सभी
अगर हम महिंद्रा थार की थ्री-डोर मोडल की बात करे तो इसे एडवेंचर ड्राइविंग और ऑफ रोडिंग के लिए लोग पसंद करते हैं.यह एसयूवी 2184 सीसी इंजन के साथ आती है, जो की ग्राहकों की द्वारा बहुत पसंद करि जाती है. इसका धाकड़ इंजन इंजन लोगो की दिलो पर राज करता है. जिसकी क्षमता 130.07bhp का पावर और 300Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने की है. इसी की साथ इसमें आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है. जिसके द्वारा इसको ड्राइव करना काफी आसान भी है. भारत में इसकी फैन फोल्लोविंग बहुत बड़े पैमाने पर है.
बड़े ही कम शब्दो में सुनाने जा रहे है धुआधार ऑफ रोडिंग थार की कहानी , मात्र 6.25 लाख रुपये में मिल रही शानदार लुक वाली SUV
आपको तो पता ही है की महिंद्रा थार (Mahindra Thar) अपने रोड प्रेजेंस के लिए जानी जाती है. जब ये सड़क पर निकलती है तो सभी की नजर इसी पर अटक जाती है. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 11.25 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है. अगर आप भी इसे खरीदने का शौक रखते है और अगर इसे खरीदने की लिए बेताब है लेकिन कम बजट होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं. तो टेंशन लेने का नहीं गुरु, आज हम आपके लिए लेकर आये है इसके कुछ सेकेंड हैंड मॉडल्स के बारे में खाश जानकारी जिसमे की आपको ये बहुत सस्ते में मिल रही है. जिनकी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर बहुत ही कम कीमत में बिक्री हो रही है.
यह भी पढ़े :Air Crash Latest News: सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश..देश के सेना प्रमुख समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत
अगर आपका भी बजट कम है और आपको भी शानदार थार लेना है तो आपको बता दे की आपको सस्ते में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) Carwale वेबसाइट पर मिल जाएगी. यहाँ पर इस एसयूवी के 2017 मॉडल को लिस्ट किया गया है. जिसमे की आपको डीजल इंजन मिलता है. जो काफी ज्यादा पावर और टॉर्क बनाती है. आपको ये बड़े आकर्षक रेड कलर में मिल रही है. इसका रेंज देखने मे काफी आकर्षक लगता है. आपको जानकार ख़ुशी होगी की इसके ऑनर ने इसकी बड़ी अच्छे से देखभाल की है जिससे की ये बहुत बढ़िया कंडीशन में है. साथ ही ये गाड़ी 89,000 किलोमीटर तक चलाई गयी है. यहाँ से इसे 6.25 लाख रुपये में आप अपना बना सकते हैं. मंथली ईएमआई के साथ यह एसयूवी आपको 11,248 रुपये में मिल जाएगी. इसलिए अगर आपको भी इस शानदार डील में इंट्रेस्ट है तो आप इसे ले सकते है.