इस सुपरस्टार पर दिल हार बैठी थीं वहीदा रहमान,जाने पूरी जानकारी
इस सुपरस्टार पर दिल हार बैठी थीं वहीदा रहमान

इस सुपरस्टार पर दिल हार बैठी थीं वहीदा रहमान,जाने पूरी जानकारी आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
इस सुपरस्टार पर दिल हार बैठी थीं वहीदा रहमान,जाने पूरी जानकारी
Read Also: जल्द मार्केट में दस्तक देगा Samsung का सबसे कातिलाना फोन देखे क़्वालिटी और फीचर्स
वहीदा रहमान पर फिदा थे धर्मेंद(Dharmendra was crazy about Waheeda Rehman)
हिंदी सिनेमा में सबसे हिट एक्टर में से एक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार के चर्चे तो खूब रहे लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि धर्मेंद्र वहीदा रहमान पर फिदा थे. धर्मेंद्र ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म ‘चौदहवीं का चांद’ देखते ही वहीदा पर उनका दिल आ गया था. दूसरी तरफ वहीदा रहमान भी धर्मेंद्र को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं.
धर्मेंद्र के साथ काम करने में आता था मजा- वहीदा रहमान(It was fun working with Dharmendra – Waheeda Rehman)
2002 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में वहीदा रहमान ने बताया था कि जब उन्हें धर्मेंद्र के साथ काम करने को मिलता तो बड़ा मजा आता था. धर्मेंद्र की बोलती उनके सामने बंद हो जाती थी. धर्मेंद्र उनसे कहते कि उनके सामने एक्टिंग नहीं कर पाते थे. वहीदा के सेट पर आते ही धर्मेंद्र अपने डायलॉग भूल जाया करते थे. उनकी जुबान ही बंद हो जाया करती थी.



