टेक्नोलोजी

Vivo Y400 5G: 6000mAh बैटरी के साथ Vivo Y400 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…

Vivo Y400 5G भारत में लॉन्च हो गया है। वीवो का यह फोन 6,000mAh बैटरी, वाटरप्रूफ रेटिंग समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के प्रो मॉडल को जून में लॉन्च कर चुकी है। यह फोन Vivo T4 5G की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। हालांकि, फोन के फीचर्स में आपको बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

 

Vivo Y400 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 23,999 रुपये है। इस फोन को ग्लैम व्हाइट और ओलिव ग्रीन कलर में पेश किया गया है।

इसकी पहली सेल 7 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस फोन की खरीद पर 10% का कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI समेत कई और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Vivo Y400 5G

वीवो का यह फोन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले यूज किया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन में पंच-होल डिजाइन मिलता है, जिसके साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

Vivo Y400 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा। फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करता है।

 

Read more Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 1 करोड़ की हेरोइन बरामद, 9 लोग गिरफ्तार…

 

Vivo Y400 5G का यह फोन 6000mAh बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। यह 50MP के प्राइमरी और 2MP के डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे पानी में डूबने पर भी खराब होने से बचाता है।

Related Articles

Back to top button