"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Vitamin E: इन चीजों को खाने से Vitamin E की कमी होती है दूर, आज ही डाइट में शामिल करें ये फल और सब्जियां....
स्वास्थ्य

Vitamin E: इन चीजों को खाने से Vitamin E की कमी होती है दूर, आज ही डाइट में शामिल करें ये फल और सब्जियां….

Vitamin E शरीर को बेहतर तरीके से काम करने के लिए सभी विटामिन और मिनरल की जरूरत होती है। अगर कोई भी विटामिन कम होने लगता है तो इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। ऐसा ही जरूरी विटामिन है Vitamin E, जो वसा में घुलनशील होता है। विटामिन ई सेहत के लिए जरूरी एंटीऑक्सिडेंट है जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। विटामिन ई हार्ट में क्लॉटिंग होने से बचाने के लिए जरूरी है। शरीर में विटामिन ई की कमी हो जाए तो ये लक्षण नजर आते हैं।

 

विटामिन ई की कमी के लक्षण

मांसपेशियों में कमजोरी

चलने-फिरने में कठिनाई

हाथ-पैरों का सुन्न होना

आंखों से जुड़ी परेशानी

इम्यून सिस्टम कमजोर

बार-बार बीमार होना

सुस्ती और थकान होना

रोजाना कितना विटामिन ई लेना चाहिए?

हार्वर्ड हेल्थ की रिपोर्ट की मानें तो 14 साल या उससे ज्यादा की महिला और पुरुषों को रोजाना 15 मिलीग्राम विटामिन ई का सेवन करना जरूरी है। फीड कराने वाली महिलाओं को रोजाना 19 मिलीग्राम विटामिन ई की जरूरत होती है।

 

विटामिन ई की कमी क्यों होती है?

Vitamin Eजो लोग प्रोपर हेल्दी डाइट नहीं लेते हैं उनके शरीर में विटामिन ई की कमी हो सकती है। कई बार जेनेटिक कारण से भी शरीर में विटामिन ई की कमी से होने वाली समस्याएं आने लगती हैं। परिवार में किसी को विटामिन ई की कमी या उससे जुड़े रोग हुए हैं तो आपको खतरा हो सकता है। पुरानी अग्नाशयशोथ, सीलिएक डिजीज, कोलेस्टेटिक लीवर डिजीज, सिस्टिक फाइब्रोसिस की समस्याएं भी इसका कारण बन सकती हैं।

Related Articles

Back to top button