देश

Vegetable Price Hike: महंगाई से बिगड़ा रसोई का बजट,लाल सेब से भी महंगा हुआ टमाटर

Vegetable Price Hike: 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि के साथ ही त्योहारों की भी शुरूआत हो चुकी है। नवरात्रि खत्म होते ही दशहरा और दीवाली का त्योहार शुरू है। वहीं एक तरफ जहां लोग त्योहारों की तैयारियों में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर सब्जियों ने अपने नखरे दिखाना शुरू कर दिया है। पूरे देश में आजकल टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। हालात ये हैं कि लगभग सभी सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले टमाटर के मुकाबले आम तौर पर महंगा रहने वाला सेब इस वक्त काफी सस्ता है। बढ़े दामों को लेकर आम आदमी काफी परेशान है।

कितनी महंगी हुई सब्जियां

महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच रही है। टमाटर से लेकर अन्य सभी सब्जियां काफी महंगी हो चुकी है। कोई भी सब्जी 50 रुपए किलो से कम नहीं है। ऐसे में बाजार में इन दिनों सेब 50 से 80 रुपये बिक रही है, जबकि टमाटर 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं आलू की बात करें तो 30 से 40 जबकि शिमला 160 रुपये किलो, फूल गोभी भी 120 रुपये बिक रही है। हालांकि,नवरात्रि के चलते इन दिनों सब्जी मंडी में लहसुन की कीमत घट गई है। पहले लहसुन की कीमत थोक मंडी में 300 रुपए प्रति किलो थी,जो अब घटकर 200 रुपए प्रति किलो हो गई है।

दिल्ली की थोक मंडियों का हाल

राजधानी दिल्ली की बात करें तो थोक में बड़ी मंडियों में टमाटर का भाव 100 रुपए प्रति किलो है जबकि सेब का थोक भाव 50 से 70 रुपये किलो है। राजधानी दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी हो या ओखला और आजादपुर सब्जी मंडी, सभी जगह इन दिनों टमाटर की सप्लाई कम होने से दाम बढ़े हैं। फिलहाल अभी राहत मिलने में कम से कम 15 से 20 दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़ें

Vegetable Price Hike वहीं सरकारी आंकड़ों की बात करें तो एक महीने में टमाटर की कीमतों में 50 से 60 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। उपभोग्ता मंत्रालय के अनुसार 4 सितंबर को टमाटर की कीमत 43 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो बढ़कर 100 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button