धर्म

Vastu Tips: रसोई की गलत दिशा से खराब हो सकती है घर की स्थिति

Vastu Tips for kitchen: नया घर या फ्लैट बनवाने में तो लोग बेहिसाब पैसा खर्च करते हैं और वहां पर रसोई बनवाने में भी हर आधुनिक चीज खरीदकर लगवा देते हैं, किंतु वहां के वास्तु यानी रसोई की दिशा का ध्यान नहीं रखते हैं. किचन में केवल पैसा खर्च कर देने मात्र से, वहां पर बना हुआ भोजन स्वास्थ्यवर्धक नहीं हो जाता है और न ही वह परिवार के सदस्यों के बीच के रिश्ते में मधुरता ला सकता है, इसके लिए वास्तु के नियमों का पालन करना भी आवश्यक होता है. इस लेख में हम बताएंगे किचन वास्तु के नियम, जिनका पालन कर आप सुधार सकते हैं अपने परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य और आपसी रिश्ते.

1- घर के उत्तर पूर्व-दिशा ईशान कोण में रसोईघर, कुकिंग गैस या आग से संबंधित कोई काम नहीं करना चाहिए. इससे धन-दौलत और भाग्य सब नष्ट हो जाता है. घर की स्त्रियां गंभीर रोग से पीड़ित रहती हैं. उनके कार्य करने की क्षमता घट जाती है और नौबत ऑपरेशन तक की आ जाती है.

2- घर के दक्षिण-पूर्व आग्नेय कोण में रसोई की व्यवस्था तेज, बल, सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि करती है. भोजन बनाने का काम आग्नेय कोण में होता है तो गृहणी और परिवार के अन्य सदस्य सदैव स्वस्थ रहते हैं.

Read also:Rashifal 18 September: इन राशि के लोगों की प्रमोशन की बन रही है संभावना,पढ़ें राशिफल

3- मुख्य द्वार से या खिड़की से रसोई में रखा चूल्हा नहीं दिखना चाहिए. इससे परिवार पर संकट आने की आशंका रहती है. यदि आपका चूल्हा रसोई की खिड़की या घर के मुख्य द्वार से दिख जाता है तो तुरंत वहां पर पर्दा या किसी तरह का आड़ बना देना चाहिए, ताकि चूल्हा न दिखे.

4- रसोई में गैस का बर्नर और पानी का सिंक बिल्कुल नजदीक या बिल्कुल विपरीत आमने-सामने नहीं होना चाहिए. इससे पति-पत्नी के प्रेमपूर्ण संबंधों में कड़वाहट आती है. बिना किसी बात के परिवार में झगड़े बढ़ जाते हैं और गृहणी हमेशा थकी मांदी रहती है.

5- खाना बनाते समय रसोई घर का दरवाजा गृहणी की कमर के पीछे हो तो यह स्थिति वास्तु के अनुकूल नहीं रहती है. ऐसी रसोई में खाना बनाने वाली स्त्री पेट के रोग, कमर दर्द से पीड़ित रहती है. इस दोष से बचाव के लिए सामने की ओर से 9 पायरा चिप्स युक्त दर्पण लगा देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button