वैज्ञानिक की इस विधि के अनुसार करिए बैंगन की खेती, होगी बैगनों की बारिश

वर्तमान समय में किसान भाइयो के खेतो में गर्मी में तापमान बढ़ने से बैंगन की खेती में पौधे सुखने लगे है. इससे किसान भाइयो को बहुत नुक्सान सहना पढ़ रहा है. इससे किसानो को बहुत घाटा होगा. अगर आप अपने बैगान की खेती को बढ़ाना चाहते है तो मल्चिंग विधि से खेती करने पर ज्यादा फलन और ज्यादा मुनाफा मिलेगा.
अब गर्मियों का सीजन चालू हो गया है. ऐसे में किसान भाई अगर बैगान की खेती करना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना होगा ताकि आपकी फसल ख़राब न हो. पूर्णिया की कृषि वैज्ञानिक डॉ. संगीता मेहता कहती हैं कि गर्मी में तापमान बढ़ने से बैंगन की खेती में पौधे सुखने लगते हैं. इससे फलन भी कम होता है और घाटा लगने का डर बना रहता है. अगर आप मल्चिंग विधि से खेती करे तो आप इस घाटे से बच सकते है.
वैज्ञानिक की इस विधि के अनुसार करिए बैंगन की खेती, होगी बैगनों की बारिश
मुनाफे का सौदा
पूर्णिया कृषि विज्ञान केंद्र की कृषि वैज्ञानिक डॉ. संगीता मेहता ने Local 18 से बताया कि अभी गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा. ऐसे समय में किसान भाई अपने खेतो में बैगनों की खेती करना पसंद करते है जिससे की उन्हें बहुत लाभ होता है. बैगान कई प्रकार के होते है जैसे-गोल, लंबा, हरा, लाल और अलग-अलग वैरायटी हैं. आप इस विधि से किसी भी प्रकार के बैगन की खेती आसानी से कर सकते है.
यह भी पढ़े:-प्रीमियम क्वालिटी के साथ आया नया OnePlus का जबरदस्त फिचर्स वाला smartphone जाने क्या है कीमत
गर्मी में ऐसे करें बैंगन की खेती, होगा ज्यादा मुनाफा
डॉ.संगीता मेहता ने बताया कि अगर आप बैंगन की खेती से अच्छा उत्पादन लेना चाहते हैं, तो आप प्लास्टिक मल्चिंग विधि से खेती करें. भले आपको इसमें थोड़ा ज्यादा पैसा लग रहा है तो आप इसे धान का पुआल, भूसा या पौधे से झड़े हुए पत्ती को बचाकर भी मल्चिंग विधि से खेती कर सकते हैं. इस विधि में हर समय आपके खेत की नमी बरक़रार रहती है. यह मल्चिंग खेत में उड़ने वाली नमी को रोकने का काम करेगा, जिससे खेत में पानी खाद की बचत होगी. इससे आपका बैगन का पौधा लम्बे समय तक फलन देगा और उपज बढ़ेगी.
ऐसे लगाए बैंगन का पौधा
आपको इसकी खेती के लिए पौधों को एक निर्धारित दुरी पर लगाना होगा. पौधे की दूरी 3 फुट की लंबाई पर और लाइन से दूरी कम से कम 4 फीट की चौड़ाई पर रखें. इससे आपको पौधे की देखभाल करने में आसानी होगी और बैंगन का पौधा बेहतर फलन देगा.
यह भी पढ़े:-सोलिड बॉडी के साथ आ रही Toyota मिनी Fortuner कार धांसू फीचर्स के साथ शानदार लुक में
पहली तुराई के बाद करें इन दवाई का छिड़काव
गर्मियों में कई बार ये होता है की फूल निकलने और फूलने के साथ ही वह झड़ने लगता है और धीरे धीरे पौधे सूखने लगते हैं. इसके लिए आप उसमें मल्टीप्लेक्स केमिकल का 2ml प्रति ग्राम लीटर के हिसाब से छिड़काव करें, जिससे इसका विटामिन बना रहे. कोशिश रहे कि हर बार तुड़ाई के बाद इस दवाई का जरूर छिड़काव करें.



