देश

UPI Technology : फ्रांस के बाद अब ये देश भी करेगा भारत की इस टेक्नॉलजी का उपयोग जाने क्या है खबर

फ्रांस के बाद अब ये देश भी करेगा भारत की इस टेक्नॉलजी का उपयोग जाने क्या है खबर  आए दिन लगातार हो रहे दुनिया भर में टेक्निकल बदलावों में भारत पीछे नहीं हट रहा है आपको जानकारी हैरानी होंगी की हमारे देश की टेक्नोलॉजी विश्व भर में उपयोग की जा रही है हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार भरत को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ घोषत करने के लिए भरपूर प्रयास कर रह है इतना ही नहीं बल्कि आपको जानकर हैरानी होंगी ही भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हर साल लाखों की संख्या में भारतीय जाते हैं।इतना ही नहीं बल्कि बार्डर पार से बड़ी तादात में व्यापार होता है। इस खबर के मध्यम से पको यह बताने वाले है की हमारे देश की टेक्नोलॉजी किस प्रकार से दूसरे देशो में उपयोग होने लगी और इसका कैसे उपयोग कर रहे है.

UPI Technology : फ्रांस के बाद अब ये देश भी करेगा भारत की इस टेक्नॉलजी का उपयोग जाने क्या है खबर

QR के जरिये कर सकेंगे पेमेंट

आपकी जानकारी के लिए बता दे fएनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और फोनेपे पेमेंट सर्विस लिमिटेड की अंतरराष्ट्रीय शाखा ने मिलकर नेपाल में पेमेंट गेटवे का ऐलान किया है। इस परिस्थिति में अब से यूपीआई भारत और नेपाल के बीच सीमा पार लेनदेन के लिए शुरू हो गई है।

भारतीयों  के लिए अच्छी सुविधा

साधारण भाषा में हम यह बोल सकते है की कि नेपाल जाने वाले भारतीय अपने स्मार्टफोन पर यूपीआई ऐप के जरिए क्यूआर-कोड बेस्ड ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।और यह भारतीय पर्यटकों के लिए एक बेहद ही अच्छी सुविधा हो जाएगें क्योकि भारत के लोगो को नेपाल जाने पर करेंसी एक्सचेंज के लिए बेहद मसशकक्त करना पड़ता था और वह उनके लिए कभी कभी परेशानी भी बन जाती थी .

UPI Technology : फ्रांस के बाद अब ये देश भी करेगा भारत की इस टेक्नॉलजी का उपयोग जाने क्या है खबर

इन देशों में लाइव है UPI सर्विस

जैसा की आपको खबर में बताया गया है की भारतीय यूपीआई सर्विस नेपला के अलावा सिंगापुर, कनाडा, ओमान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों में उपलब्ध है। तो आजकल हमारे देश की इस टेक्नोलॉजी की अन्य देशो में भी उपयोग किया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button