एक UPI अकाउंट से कई यूजर कर सकेंगे पेमेंट, जाने क्या है UPI circle फीचर
UPI Circle Feature : भारत देश में डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। UPI मोबाइल फोन के जरिए पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का यह तरीका बेहद आसान है। अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने एक नया फीचर पेश किया है। इसके जरिए आपके रिश्तेदार या दोस्त भी आपकी यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। और इस फीचर की मदद से वे किसी दूसरे यूजर को अपने अकाउंट को भी जोड़ सकेंगे, जो उनके स्थान पर यूपीआई पेमेंट करेगा।
Read more:एक्ट्रेस ने शादी के 6 साल बाद पति से लिया तलाक, अर्जुन कपूर संग जुड़ा नाम
UPI पेमेंट सर्कल फीचर
यूपीआई के साथ पेमेंट के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने एक नया फीचर पेश किया है। यूपीआई के इस फीचर नाम UPI Circle है। यूपीआई सर्कल फीचर उन लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो अपनी रोजाना की जरूरतों के लिए कैश पेमेंट करते हैं और वे खुद अपना अकाउंट मैनेज नहीं करते। ऐसे लोगों के लिए यूपीआई सर्कल काम का साबित होगा। मोबाइल फोन के जरिए पेमेंट का यह तरीका बेहद आसान है।
UPI सर्कल यूजर के उपयोग
UPI Circle के जरिए आप आपको सेकेंडरी यूजर चुनने की सुविधा मिलेगी। जो आपके स्थान पर पेमेंट करेगा। यानी इस फीचर में आप प्राइमरी यूजर होंगे और जिसे आप जोड़ेंगे वह सेकेंडरी यूजर कहलाएगा। इस यूजर के पास आपकी यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट करने की सुविधा होगी।
प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के अनुसार, प्राइमरी यूजर को एक अधिक सेकेंडरी यूजर जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, सेकेंडरी यूजर की अधिकतम संख्या पांच होगी।
Read more:Cg News:बडी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों के हुए तबादले, देखिए List
ट्रांजेक्शन लिमिट रहेगा
सेकेंडरी यूजर लिमिटेड ट्रांजेक्शन मे केवल एक बार में अधिकतम पांच हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हो सकेगा। जबकि, एक माह में अधिकतम 15 हजार रुपये का ही ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा।
UPI Circle Feature :
UPI Circl फीचर के दो ऑप्शन
1. फुल डेलिगेशन
इस ऑप्शन में सेकेंडरी यूजर को पेमेंट शुरू करने से लेकर इसे खत्म करने तक की परमिशन होगी।
2.पार्शियल डेलिगेशन
इस ऑप्शन में सेकेंडरी यूजर सिर्फ पेमेंट ट्रांजेक्शन शुरू कर सकेंगे। वहीं, इसे पूरा प्राइमरी यूजर ही करेगा, जिसके लिए यूपीआई पिन का इस्तेमाल करना होगा।