देश

Trains Cancelled: यात्रियों के लिए जरूरी खबर; रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कई ट्रेनों का किया डायवर्ट, यहां देखें लिस्ट…

 Trains Cancelled: भोपाल मंडल की कई ट्रेनें निरस्त और रूट डायवर्ट की गई हैं। खास बात ये है कि ये ट्रेनें प्रयागराज जाती हैं। ऐसे में महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगीं। रेलवे ने मेंटेनेंस कार्य के कारण किया रूट में बदलाव किया है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी कुंभ जाने वाले यात्रियों को होने वाली है।

 

भोपाल से प्रयागराज जाने वाले यात्री ध्यान दें

भोपाल मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने मेंटेनेंस के कारण रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। इसके अलावा, कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। इससे प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए 139 पर कॉल कर लें।

 

ये ट्रेन की गईं निरस्त

20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस: 29 जनवरी को निरस्त रहेगी। ये ट्रेन उज्जैन, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, होते हुए प्रयागराज जाती है।

14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस: 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी को खजुराहो स्टेशन पर 23:05 बजे शॉर्ट टर्मिनेट। ये ट्रेन इंदौर, संत हिरदाराम नगर, बीना होते हुए प्रयागराज जाती है।

14116 प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस: 29, 30 जनवरी और 3, 4 फरवरी को खजुराहो स्टेशन से 21:30 बजे प्रारंभ।

इन ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट

11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस: 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी को मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार के रूट से जाएगी।

22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस: 27 जनवरी को ओहन, बांदा, भीमसेन और कानपुर सेंट्रल होकर लखनऊ जाएगी।

15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस: 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी को मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी और जौनपुर से गोरखपुर जाएगी।

11071 लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस: 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी को बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, लखनऊ और जौनपुर होते हुए बलिया जाएगी।

22129 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस: 28 जनवरी और 2 फरवरी को झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होकर जाएगी।

22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस: 27 जनवरी को ओहन, बांदा, भीमसेन और कानपुर सेंट्रल होकर लखनऊ जाएगी।

15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस: 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी को मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी और जौनपुर से गोरखपुर जाएगी।

11071 लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस: 28, 29 जनवरी और 2, 3 फरवरी को बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, लखनऊ और जौनपुर होते हुए बलिया जाएगी।

 Trains Cancelled22129 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस: 28 जनवरी और 2 फरवरी को झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होकर जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button