Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

Train Fire: दो एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, दोनों गाड़ियों के 2-2 कोच जलकर खाक..

Train Fire तेलंगाना के तिरुपति रेलवे स्टेशन पर हिसार एक्सप्रेस और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में सोमवार को आग लग गई। आग दोनों ट्रेनों के दो डिब्बों तक फैल गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जब ट्रेन में आग लगी, तब दोनों ट्रेनें तिरुपति रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी थीं। आग लगने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने बाकी डिब्बों को सफलतापूर्वक अलग कर दिया, जिससे आगे कोई नुकसान नहीं हुआ।

 

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आगे की जानकारी का इंतजार है। बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते काफी देर तक स्टेशन से ट्रेन का परिचालन नहीं हो सका। इससे कई ट्रेनें लेट भी हो गईं।

बड़ा हादसा टला

हिसार एक्सप्रेस और रायलसीमा एक्सप्रेस ट्रेनें एक दूसरे के समांतर खड़ी थीं। ऐसे में जब आग लगी तो दोनों ट्रेनों के कोच एक साथ जलन लगे। बगल वाले ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन आ रही थी, लेकिन समय रहते उसे रोक दिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के समय हिसार और रायलसीमा एक्सप्रेस खाली थी। इस वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, वंदे भारत ट्रेन के आग की चपेट में आने पर बड़ा हादसा हो सकता था।

एक घंटे में बुझी आग

आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल और राहत बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि, आग इस कदर फैल चुकी थी कि इसे बुझाने में एक घंटा लग गया। आग बुझने के बाद रेलवे ट्रैक पर खड़े जले हुए रेल के डिब्बों को हटाने का काम किया जा रहा है। आग लगने का कारण अब तक सामने नहीं आया है। अधिकारी पूरी घटना को लेकर जांच कर रहे हैं।

 

डीजल इंजन ने बढ़ाई चुनौती

Train Fireरेल अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुई ट्रेन डीजल इंजन से चलने वाली थी। इस वजह से अग्निशमन दल के लिए चुनौती बड़ी थी। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और रेल कर्मचारियों ने पहले ही जलते हुए कोच बाकी ट्रेन से अलग कर दिए थे। आग लगने के कारण एहतियात के तौर पर आस-पास के इलाकों से लोगों को निकाला गया। इस बीच, आग के कारण चेन्नई और अन्य क्षेत्रों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई से आठ ट्रेनों को रद्द करने और पांच अन्य का रूट बदलने की घोषणा की

Related Articles

Back to top button