Train Direl News: पैसेंजर ट्रेन पलटाने की साजिश का हुआ पर्दाफाश, रेल्वे ट्रैक पर कुछ इस प्रकार बिछाया गया जाल? पढ़े क्या है पूरी घटना

Train Direl News: कल यानि शनिवार की रात दिल्ली से सात बजे चलकर शामली होते हुए सहारनपुर जाने वाली ट्रेन रात साढ़े नौइस मार्ग से गुजरने वाली थी तब बलवा-शामली रेलवे मार्ग पर पहुंचा तब ट्रैक पर सीमेंट और लोहे के पाइप रखे पाए गए. इसके अलावा कई पत्थर भी रखे मिले। जिससे तुरंत लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर घटना की सूचना दी। आरपीएफ जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश जारी है और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी
इस घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस आरपीएफ, जीआरपी, एसपी राम सेवक गौतम आदि पहुंचे और छान-बीन की। ट्रैक से पत्थर, लोहे का पाइप और सीमेंट का पाइप हटवाया गया। फिलहाल आरपीएफ ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के गांव में आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। पूछ-ताछ भी जारी है. इसके अलावा ट्रेनों के गुजरने के दौरान रेलवे ट्रैक के आसपास कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई। आज यानि रविवार सुबह से गुजरी कई ट्रेनों के दौरान आरपीएफ, जीआरपी अलर्ट रहे।