Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

Train Cancelled News: रेल यात्रियों को लगा बड़ा झटका! 20 मई से 28 जून तक रद्द रहेंगी 12 एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट..

Train Cancelled News टाटानगर से होकर गुजरने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनें 20 मई से 28 जून तक रद रहेगी। इनमें संबलेश्वरी, इतवारी, बिलासपुर व जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के गम्हरिया-सीनी स्टेशनों के बीच अप व डाउन रेल लाइन में 20 मई से 28 जून तक रेल विकास का काम होगा।

इसमें हर दिन साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर ट्रैक रिलाइनिंग ट्रेन (टीआरटी) द्वारा रेललाइन का ठीक किया जाएगा। इसके कारण 12 एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। वहीं, चार एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाएगी।

गम्हरिया-सीनी अप रेललाइन में सप्ताह के प्रत्येक बुधवार यानि 21 व 28 मई के अलावा चार, 11, 18 व 25 जून को साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर टीआरटी मशीन चलेगी, जबकि प्रत्येक शनिवार को यानि 21 व 31 मई के अलावा सात, 14, 21 व 28 जून को सीनी-गम्हरिया डाउन रेललाइन में साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा

Train Cancelled Newsदक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ आपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के कारण वैसे यात्री जिन्होंने गर्मी की छुट्टियों के लिए अलग-अलग ट्रेनों में टिकट बुक कराया है, ट्रेन रद होने से उन्हें परेशानी होगी।

इन तारीखों में ये ट्रेन रहेगी रद

  • 18005 : हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस : 20, 27 मई, तीन, 10, 17 व 24 जून
  • 18006 : जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस : 22, 29 मई, पांच, 12, 19 व 26 जून।
  • 18113 : टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस : 21 मई, चार, 11, 18 व 25 जून।
  • 18114 : बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस : 22 मई, पांच, 12, 19 व 26 जून।
  • 18109-18110 : टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस : 21, 24, 28, 31 मई, चार, सात, 14, 18, 21, 25 व 28 जून
  • 12021-12022 : हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस : 21, 24, 28, 31 मई, चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून।
  • 68003-68044 : टाटा-गुवा-टाटा मेमू : 21, 24, 28, 31 मई, चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून।
  • 68043-68044 : टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू : 21, 24, 28, 31 मई, चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून।

ये ट्रेन होंगी शॉर्ट टर्मिनेट

  • 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन 21, 24, 28, 31 मई, चार, सात, 11, 14, 18, 25 व 28 जून को टाटानगर रेलवे स्टेशन तक होगी। यह ट्रेन टाटानगर से टिटलागढ़ स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
  • वहीं, 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन 21, 24, 28, 31 मई, चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून तक राउरकेला स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन इन तारीखों के बीच राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

 

 

Read more IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले भारत के टेस्ट कप्तानी की रेस में राहुल का नाम सबसे आगे, गिल और पंत के नाम भी रेस में शामिल…

 

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

  • 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 20, 27 मई, तीन, 10, 17 व 24 जून को यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, ईब होते हुए ऋषिकेश जाएगी
  • 18478 डाउन ट्रेन 22 मई, एक, आठ, 15, 22 व 29 जून को इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटा, हिजली, भद्रक जैसे स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
  • इसके अलावा 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस भी 20, 27 मई, तीन, 10, 17, 24 जून को परिवर्तित मार्ग से कांड्रा से सीनी होते हुए दुर्ग जाएगी।
  • यह ट्रेन गम्हरिया से टाटानगर के बीच रद रहेगी, जबकि डाउन ट्रेन 24, 31 मई, सात, 14, 21, 28 जून को इसी रूट से चलेगी और टाटानगर की ओर नहीं आएगी।

Related Articles

Back to top button