देश

Train Cancelled: रेल यात्रियों को लगा बड़ा झटका, 15 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी यह ट्रेने.. घर से निकलने से पहले जरूर देखे लिस्ट नहीं तो होगी परेशानी

Train Cancelled:  रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है, एक बार फिर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वैसे तो आप सभी जानते है कि समर सीजन भी शुरू हो गया है। और ऐसे में स्कूली बच्चों के एग्जाम खत्म होने के बाद वेकेशन में जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन रद्द होने से परेशानी बढ़ गई है।  नीचे देखे कैंसिल कि गई ट्रेनों कि लिस्ट

Trains Cancel News

Read More:Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में यात्रियों से भरी पिकअप नहर में पलटी, कई लोग लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी!

इस वजह से रहेंगे रद्द

ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के अंतर्गत मेरामंडली-हिंदोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह कार्य 15 से 24 अप्रैल तक ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इस वजह से  आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Read more:Delhi News: दिल्ली में कार-बाइक वालों को मिली बड़ी राहत! CM रेखा गुप्ता देंगी ट्रैफिक जाम कम करने के लिए 1000 करोड़ का मेगा प्लान

यह गाड़ी संख्या रहेगी रद्द

 

*20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस: 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।

*20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस: 16 अप्रैल को रद्द रहेगी।

*12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस: 13 अप्रैल को रद्द रहेगी।

*12146 पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस: 15 अप्रैल को रद्द रहेगी।

*12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस: 18 अप्रैल को रद्द रहेगी।

*12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस: 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।

*20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस: 15 एवं 22 अप्रैल को रद्द रहेगी।

*20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस: 17 एवं 24 अप्रैल को रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button