"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Creta को चुनौती देंगी Toyota की ये लक्ज़री कार, देखिए पॉवरफुल इंजन और स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ कीमत
ऑटोमोबाइल

Creta को चुनौती देंगी Toyota की ये लक्ज़री कार, देखिए पॉवरफुल इंजन और स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ कीमत

Creta को चुनौती देंगी Toyota की ये लक्ज़री कार, देखिए पॉवरफुल इंजन और स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ कीमत, आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे है जो आपके काम की है आये जानते है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा अपनी नई कार टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस नई कार में 1462 सीसी का इंजन लगा है। और टोयोटा की यह कार 17.01 से 18.72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली है, इस कार में आपको सॉव सिल्वर, ग्रूवी ऑरेंज, आइकॉनिक ग्रे, स्पंकी ब्लू, सनी व्हाइट, रस्टिक ब्राउन, रस्टिक ब्राउन विद सिज़लिंग ब्लैक रूफ, ग्रूवी ऑरेंज विद सनी व्हाइट रूफ और सिज़लिंग ब्लैक रूफ के ऑप्शन मिलेंगे। आइए जानते हैं टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर कार के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने लेटेस्ट फोटोज में दिखाई जबरदस्त कातिलाना अदाएं, हॉटनेस देख बोले फैंस- गॉर्जियस

Toyota Urban Cruiser Taser SUV कार का धांसू लुक देखिए

Toyota Urban Cruiser Taser SUV कार में आपको नई ग्रिल, टेलगेट, बंपर डिजाइन और एलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस एसयूवी में चारों ओर फ्रॉग लैंप, प्लास्टिक कंपोनेंट और आगे की तरफ हेडलाइट दी गई है। टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर में आपको लग्जरी लुक मिलेगा।

Toyota Urban Cruiser Taser SUV कार के स्टैंडर्ड फीचर्स देखे

Toyota Urban Cruiser Taser SUV कार में आपको लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 16 इंच डायमंड-कट, एलॉय व्हील, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, फास्ट यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, रियलव्यू कैमरा, क्लाउड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरस असिस्ट, ओटीए और 6 एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Toyota Urban Cruiser Taser SUV कार का दमदार इंजन देखे

Toyota Urban Cruiser Taser SUV कार में आपको दमदार इंजन दिया जा सकता है। और इस कार में आपको दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिल रहे हैं। जिसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 90 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ ही दूसरा 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन भी मिलेगा, जो 100 बीएचपी की पावर और 147 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। और इस इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 5G की दुनिया में राज करने आया Tecno का ये धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ प्रीमियम फीचर्स, देखे कीमत

Toyota Urban Cruiser Taser SUV कार की कीमत जानिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की नई कार में आपको S, S AT, G, G AT, V, S हाइब्रिड, V AT, V AW, G हाइब्रिड, V हाइब्रिड और S CNG के ऑप्शन दिए जाएंगे। टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर कार की कीमत 12,53,911 रुपये एक्स-शोरूम देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button