मनोरंजन

TOP 10 TV SHOW : अनुपमा’ से आगे निकला ये शो’, टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट से गायब हुई ‘इमली’

TOP 10 TV SHOW TRP LIST : टॉप 10 टीवी शो की नई लिस्ट सामने आ चुकी है और इस बार अनुपमा (Anupama) टॉप से सीधा तीसरी पोजीशन पर आ गिरी है। ऑरमेक्स की ओर से जारी किए गए इस लिस्ट में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) ने बाजी मार ली है। ऑरमेक्स की ओर से हर हफ्ते पॉपुलैरिटी और सोशल मीडिया बज के आधार पर टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट निकाली जाती है। इस लिस्ट के जरिए यह बात सामने आती है कि आखिर इस हफ्ते किन टीवी शोज का बोलबाला ज्यादा रहा है। बता दें कि नई लिस्ट से गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) और इमली (Imlie) जैसे टॉप टीवी शो गायब हैं।

 

आज इस राशि वाले लोगों को होगा फायदा ही फायदा, जानें अपना राशिफल

लिस्ट में हैं ये टीवी शो
इस लिस्ट में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का दबदबा देखने को मिल रहा है। इसके बाद लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) और अनुपमा का नाम है। चौथी पोजीशन पर प्रणाली राठौर और हर्षद चोपड़ा का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) है। 5th और 6th पोजीशन पर जीटीवी के शो कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) हैं। 7th पोजीशन पर स्टार प्लस का शो ये है चाहतें है। लिस्ट में आगे तेजस्वी प्रकाश के शो नागिन 6, उडारियां और भाग्य लक्ष्मी को जगह मिली है।

 

इन 2 टीवी शो का है बुरा हाल
TOP 10 TV SHOW TRP LIST : बीते हफ्ते भी टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट से सुंबुल तौकीर खान का शो इमली और गुम है किसी के प्यार में गायब ही रहा। इस बार भी दोनों शो इस लिस्ट में नहीं है। इसके पीछे की वजह यही है कि दोनों ही शो की कहानी को मेकर्स लम्बे समय से घसीटते आ रहे हैं। ट्विस्ट के नाम पर मेकर्स एक ही ट्रैक को अलग-अलग एंगल से दर्शकों को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं जिसकी वजह से लोग अब इन दोनों शो में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।

Related Articles

Back to top button