देश

माता दरबार के लिए आज उड़ेगी पहली फ्लाइट…

वाराणसी न्यूज: काशी से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा आज से शुरू हो रही है. इससे बैष्णों देवी दर्शन जाने वाले दर्शनार्थियों को काफी सुविधा होगी . इसके अलावा सैलानियों को भी सुविधा होगी . अभी तक जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा नहीं थी और यात्री वाया दिल्ली होकर जाते थे , जिससे पूरा दिन लग जाता था . बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस ने इस रुट पर आज से सप्ताह में तीन दिन विमान संचालन का फैसला लिया है .

इंडिगो की विमान 6 ई 6414 वाराणसी से शाम 4.05 बजे उड़ान भरकर 5.40 बजे जम्मू पहुंचेगी , फिर यही विमान 06 ई 6471 बनकर शाम 6.25 बजे जम्मू से उड़ान भरकर 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी . यह विमान मंगलवार , गुरुवार और शनिवार को संचालित होगा . इसका किराया करीब 4500 रुपये है . एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि वाराणसी – जम्मू के बीच विमान संचालन की मांग काफी दिनों से थी लेकिन कोविड की वजह से संचालन नहीं किया जा सका था . अब इस विमान के शुरू होने से माता वैष्णों देवी दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा होगी .

सेल्फी लें और बनें इनाम के हकदार

एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से संचालित वाराणसी समेत देश के तीन एयरपोर्ट पर सेल्फी कांटेस्ट की शुरुआत की गई है . इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल बिङ्क्षल्डग में या टर्मिनल बिङ्क्षल्डग के बाहर एक सेल्फी लेनी होगी . उसे एयरपोर्ट अथारिटी को टैग करते हुए इंटरनेट मीडिया फ्लेटफार्म फेसबुक , ट््वीटर और इंस्ट्राग्राम पर अपलोड करना होगा . फोटो चयन होने पर एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा ईनाम दिया जाएगा . यह कांटेस्ट वाराणसी , गोवा , तिरुपति एयरपोर्ट के लिए है .

तीन एयरपोर्ट का हुआ चयन

एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर देश में बने विश्वस्तरीय एयरपोर्ट जो एयरपोर्ट अथारिटी ने बनाए हैं , उनके बारे में यात्रियों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाए . मुख्यालय के निर्देश पर वाराणसी समेत देश के गोवा और तिरुपति एयरपोर्ट पर सेल्फी कांटेस्ट का आयोजन किया गया है . विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा

Related Articles

Back to top button