बिजनेस

Today Stock Market : एक द‍िन की तेजी के बाद शेयर बाजार में आई फ‍िर ग‍िरावट…

Today Stock Market: After one day's rise, the stock market again declined...

Today Stock Market : ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे म‍िले-जुले संकेतों के बीच भारीय शेयर बाजार में ग‍िरावट देखी जा रही है. बुधवार को 71000 के पार जाने वाला सेंसेक्‍स ग‍िरकर 71000 के आंकड़े से नीचे आ गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स मामूली ग‍िरावट के साथ 71,022 अंक पर खुला. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 21,454 अंक पर खुला. बैंक न‍िफ्टी 145 अंक और न‍िफ्टी फाइनेंस 80 अंक ग‍िरकर कारोबार करता देखा गया. इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 689 अंक उछलकर 71,060 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 215.15 अंक की बढ़त के साथ 21,453.95 अंक पर बंद हुआ.

Read more: Mahindra xuv 700 मार्केट मे सबको हिलाके रख देंगी महिंद्रा की ये पावरफूल इंजन और बेस्ट सेप्टी फीचर्स कार

इन्वेस्ट गोवा 2024 समिट’ में 400 से ज्‍यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे

‘इन्वेस्ट गोवा 2024 समिट’ में 400 से ज्‍यादा प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. एक सीन‍ियर अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। गोवा औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रविमल अभिषेक ने गुरुवार को बताया कि पहले ही करीब 350-400 रज‍िस्‍ट्रेशन हुए हैं। अगले दो-तीन दिन में और प्रविष्टियां मिलने की उम्मीद है. ‘इन्वेस्ट गोवा 2024 समिट’ 29 जनवरी से आयोजित किया जाएगा.

Read more: Delhi News: मानसिक तनाव से परेशान 12 साल की बच्ची ने 29वें फ्लोर से कूद कर की आत्महत्या… पढ़े पूरी ख़बर..

शेयर बाजार में ग‍िरावट

बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार में गुरुवार को फ‍िर से ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स इंट्रा डे हाई लेवल से 700 अंक से ज्‍यादा ग‍िरकर 70,324 अंक तक टूट गया. आज का हाई लेवल 71,049 अंक का है. न‍िफ्टी भी 193.45 अंक टूटकर 21,260 अंक पर कारोबार कर रहा है. यह कारोबारी सत्र के दौरान 21,247 अंक तक ग‍िरा.

 

रुपये में ग‍िरावट

अमेर‍िकी डॉलर के मुकाबले रुपये में ग‍िरावट देखी जा रही है. रुपया शुरुआती कारोबार में 2 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 83.14 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमत, मजबूत अमेरिकी मुद्रा और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निरंतर बिकवाली की वजह से रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है.

 

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर

एनटीपीसी

इंडसइंड बैंक

ह‍िन्‍दुस्‍तान ल‍िवर

पावरग्र‍िड

बजाज फाइनेंस

Today Stock Market : सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर टेक मह‍िंद्रा

एक्‍स‍िस बैंक

एचसीएल टेक्‍नोलॉजी

टीसीएस

एचडीएफसी बैंक

Related Articles

Back to top button