राशिफल

कुंडली में बृहस्पति को मजबूत करेंगे ये 4 उपाय, कुछ ही दिनों में मिलने लगेंगे शुभ परिणाम

These 4 measures will strengthen Jupiter in the horoscope, you will start getting auspicious results in a few days.

How To Strong Weak Guru: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है. ठीक वैसे ही गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का प्रतीक होता है. इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रती व्रत रख कर पूजा अर्चना करती हैं. मान्यता है यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरुवार का अशुभ प्रभाव पड़ जाए तो उसे धन हानि के साथ ही कई प्रकार की स्वास्थ्य संबधि समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आइए विस्तार में जानते हैं कि कैसे  गुरुवार को मजबूत बनाने के लिए कौन कौन से उपायों को अपनाया जा सकता है!

गुरुवार को इस रंग का वस्त्र करें धारण

गुरुवार का दिन पीले रंग का प्रतीक होता है. इस दिन पीले वस्त्र को धारण करना बेहद ही शुभ मानते हैं. पीले रंग के वस्त्र के अलावा व्यक्ति इस रंग के रुमाल को या फिर पीले रंग के कपड़े को अपने पास रख सकता है. यह उपाय भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उचीत माना जाता है.

कुंडली में बृहस्पति को मजबूत करेंगे ये 4 उपाय, कुछ ही दिनों में मिलने लगेंगे शुभ परिणाम

इस दिन स्नान करने के बाद पीले वस्त्र जरूर पहनें जिसके बाद सूर्य देवता को जल जरूर अर्पित करें. अब भगवान लक्ष्मी नारायण की विधि विधान से पूजा अर्चना करें. इस दिन भगवान विष्णु को कमल का फूल भी जरूर अर्पित करें.

कुंडली में बृहस्पति को मजबूत करेंगे ये 4 उपाय, कुछ ही दिनों में मिलने लगेंगे शुभ परिणाम

केले के पेड़ की करें पूजा

हिंदू धर्म में कई पौधों को शुभ माना जाता है. इन्हीं में से एक है केले का पौधा, जिसमें भगवान विष्णु का वास माना जाता है. केले का पेड़ दुख और संकट को भी दूर करने में मदद करता है. केले के पेड़ के जड़ में भगवान बृहस्पति का स्थान माना जाता है. इसलिए गुरुवार के दिन केले के जड़ में पीले रंग का धागा जरूर बांधे. ऐसा करने से बृहस्पति मजबूत होता है. इसके साथ ही केले के जड़ में इस दिन जल जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कपा बरसती है.

पीली चीजों का करें दान

गुरुवार के दिन यदि पीली चीजों का दान करते हैं तो यह व्यक्ति के लिए शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र या फिर धन का दान जरूर करें. साथ ही इस सोना, हल्दी, चना, पीले फल और गुड़ जैसी पीली चीज को भी दान करना शुभ मानते हैं.

विष्णु नाम स्तोत्र का करें पाठ

कुंडली में बृहस्पति को मजबूत करेंगे ये 4 उपाय, कुछ ही दिनों में मिलने लगेंगे शुभ परिणाम

आखिरी उपाय में गुरुवार के दिन विष्णु चालीसा या फिर विष्णु नाम सहस्त्रनाम का भी पाठ कर सकते हैं. ऐसा करने से भाग्य में वृद्धि के साथ ही कष्टों का भी निवारण होता है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. RGH NEWS  इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Related Articles

Back to top button