खेल

Team India: दिनेश कार्तिक का विश्वकप के लिए Team India में चयन! रोहित शर्मा ने लगा दी मुहर

Team India  मुंबई: जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की आतिशी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा दिया। आरसीबी भले ही हार गई हो, लेकिन दिनेश कार्तिक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से पूरा मैदान लूट लिया। कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ 23 गेंदों पर 53 रन की तूफानी पारी खेली। 230.43 की प्रचंड स्ट्राइक रेट से वह मैदान के हर कोने में वह चौके-छक्के उड़ाए। वहीं, मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा कह रहे हैं ‘वर्ल्ड कप खेलना है अभी’!

दरअसल कार्तिक ने जब आकाश मधवाल को थर्ड मैन की दिशा में अजीबोगरीब स्टाइल से चार चौके मारे। इस विस्फोटक अंदाज को देखकर रोहित शर्मा उनके पास आए और कहने लगे- ‘वर्ल्ड कप सेलेक्शन के लिए पुश करना है इसको। वर्ल्ड कप चल रहा है, वर्ल्ड कप। शाबास डीके, वर्ल्ड कप खेलना है अभी।’ इस पर डीके का रिएक्शन तो कैमरे में कैद नहीं हो पाया, लेकिन विकेटकीपर ईशान किशन अपने दोनों सीनियर की नोक-झोंक देख हंसने लगे। मजेदार बात यह है कि पिछली बार जब डीके ने आईपीएल 2022 में इतना अच्छा खेला था, तो उन्होंने भारत की विश्व कप टीम में जगह दी गई थी।

दिनेश कार्तिक ने अपनी इस शानदार पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए, जिसके बूते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 196 रन का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई। दिनेश कार्तिक ने इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ ओपनिंग मैच में भी इसी तरह तेजतर्रार पारी खेली थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंद में नाबाद 28 रन बनाते हुए आरसीबी को जीत दिलाई थी।

गौरतलब है कि आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर ही कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई थी। ऐसे में इस सीजन भी उनके प्रदर्शन पर कई लोगों की नजरें होंगी, लेकिन उनका एक और टी20 विश्व कप खेलना काफी कठिन होगा क्योंकि कार्तिक पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह आईपीएल उनका आखिरी आईपीएल होगा।

Team India  हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी योजना के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन 38 साल की उम्र में उनके लिए ऋषभ पंत, ईशान किशन, जितेश शर्मा और संजू सैमसन जैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ विश्व कप स्पॉट के लिए प्रतिद्वंद्विता करना मुश्किल होगा।

 

Related Articles

Back to top button