Banarasi Kurti पहनकर क्लासी और ट्रेडिशनल लुक से उड़ाए सबके होश ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन
Banarasi Kurti पहनकर क्लासी और ट्रेडिशनल लुक से उड़ाए सबके होश ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन
Banarasi Kurti पहनकर क्लासी और ट्रेडिशनल लुक से उड़ाए सबके होश ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन बनारसी साड़ियां हमेशा से ही ट्रैंड में चलती रही है ,और अब बनारसी कुर्तियां काफी ट्रैंड में चल रही है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है ,यह कम्फर्टेबल होने के साथ साथ काफी संस्कारी और एलिगेंट लुक देती है।इन कुर्तियों पर अमेज़न द्वारा सेल चल रही है जहा आपको ये किफायती दामों पर उपलब्ध हो जाएगी।
Banarasi Kurti पहनकर क्लासी और ट्रेडिशनल लुक से उड़ाए सबके होश ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन
इस ट्रेंडिंग बनारसी कुर्ती में आपको बनारसी वर्क मिल जायेगे ,जो । शादी पार्टी से लेकर त्योहार और पूजा-पाठ हर जगह इसे कम्फर्टेबलि वियर कर सकते है। बनारसी साड़ियों के बाद अब बनारसी कुर्तियां काफी पसंद की जा रही है ,और यह हमेशा से ही ट्रेंडी रहा है और आज भी ट्रैंड में ही चल रहा है। किसी फंक्शन और पूजा पाठ के लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसकी कीमत 500 रूपये शुरू होती है ,इससे कम बजट में भी आपको उपलब्ध हो जाएगी।
संस्कारी और एलिगेंट लुक के लिए Banarasi कुर्ती है क्लासी लुक से भरपूर ,मात्र 500 रूपये शुरू होती है। इसके साथ आपको फूल सूट मिलेगा जिसमे दुप्पटा और पजामा और कुर्ती मिलती है। यह सिंपल सोबर और लाइटवेट होते है ,इसे पहनकर आप एक संस्कारी और स्टाइलिश दोनों लगेंगे।यह काफी कम्फ़र्टेबल है।
इन बनारसी कुर्तियों की कीमत की बात की जाये तो यह आपको मात्र 709 रु के आसपास की कीमत तक मिल जायेगे। डार्क और लाइट कलर के शेड वाली इस बनारसी कुर्ती सेट में ¾ स्लीव लंबाई है ।स्टाइल और रेगुलर परफेक्ट फिटिंग दी गयी है। और इसे पूजा और फंक्शन में वियर कर सकते है जो एक दम क्लासी लुक देंगे। इसमें राउंड नेक के डिज़ाइन है।इसे लड़कियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है मार्केट में इसकी काफी डिमांड है। हर कोई इसे खरीदना पसंद कर रहा है।
इन कुर्तियों में आपको हैवी वर्क के साथ डार्क शेड मिल जायेगे, इसमें आपको अलग अलग तरह के कलर ऑप्शन मिल जायेगे। बनारसी कुर्ती के साथ आप अपने अकॉर्डिंग ज्वेलरी वियर कर सकते है जो आपके लुक को और ज्यादा ग्लेमरस और अट्रैक्टिव देगा।
यह भी पढ़े :बाॅलीवुड की डिंपल गर्ल फोटोशूट के लिए है मशहूर ,देखे कैसे चलाया फैन्स पर अपना जादू